Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूरे देश में ईद की रौनक, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई

पूरे देश में ईद की रौनक, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई

लेकिन जुनैद की मौत के विरोध में लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर नमाज अता की.

द क्विंट
भारत
Updated:


आज देशभर में मनाई जा रही है ईद
i
आज देशभर में मनाई जा रही है ईद
फोटो: PTI

advertisement

देशभर में ईद मनाई जा रही है. ईद की नमाज पूरी होते ही जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है. दिल्ली के जामा मस्जिद से लेकर भोपाल के ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई. दुआ में हाथ उठाने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई भी दी.

अलीगढ़

जम्मू-कश्मीर

बिहार

मुंबई

भोपाल

दिल्ली

हरियाणा के बल्लभगढ़ में भीड़ की पिटाई से हुई जुनैद की मौत के विरोध में लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर नमाज अता की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को ईद उल फितर की बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट किया- ईद उल फितर की बधाई! ये शुभ दिन हमारे समाज में शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाए.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी कश्मीर के लोगों को विशेष तौर पर ईद की बधाई दी.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि ये त्योहार प्रेम और दोस्ती को दिखाता है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ''यह ईद सभी के जीवन में खुशी, शांति और समृद्धि लाए. मानवता की सेवा करने के लिए खुद को समर्पित करने का अवसर बने.''

उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी अपने बधाई संदेश में कहा, "ईद के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी और देश की समृद्धि और एकता की कामना की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jun 2017,09:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT