Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी का 8 से 10 जनवरी तक गुजरात दौरा, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन

PM मोदी का 8 से 10 जनवरी तक गुजरात दौरा, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पीएम मोदी </p></div>
i

पीएम मोदी

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 8 से 10 जनवरी तक गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGGS) के 10वें संस्करण का उद्घाटन भी करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधि‍कारि‍यों के साथ बैठक करेंगे और ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में व्यापार जगत के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा करेंगे.

इब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे PM मोदी 

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मोदी 8 से 10 जनवरी 2024 तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे.

कार्यक्रम का शेड्यूल-

  • वह 9 जनवरी को सुबह 9:30 बजे के लगभग गांधीनगर के महात्मा मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे वैश्‍वि‍क नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

  • इसके बाद वे शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधि‍कारियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर लगभग तीन बजे वे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे.

  • अगले दिन 10 जनवरी को सुबह 9:45 बजे के लगभग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे.

  • इसके बाद वे शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधि‍कारि‍यों के साथ बैठक करेंगे.

  • इसके बाद प्रधानमंत्री गिफ्ट सिटी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां शाम लगभग 5:15 बजे वे ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में व्यापार जगत के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा करेंगे.

वर्ष 2003 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की परि‍कल्‍पना की गई थी.

आज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट, समावेशी वृद्ध‍ि और सतत विकास के लिए व्यापक सहयोग, ज्ञान साझाकरण और रणनीतिक साझेदारी के लिए सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंचों में से एक के रूप में विकसित हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बार का थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' होगा

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGGS) का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है. इस बार का थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' (भवि‍ष्य का द्वार) है.

शिखर सम्मेलन का यह दसवां संस्करण "सफलता के शिखर सम्मेलन के रूप में वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों" का उत्‍साह मनाएगा. इस वर्ष के शिखर सम्मेलन में 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन भाग ले रहे हैं.

इसके अति‍रिक्‍त उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय, उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए वाइब्रेंट गुजरात मंच का उपयोग करेगा.

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो में कंपनियां विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक से बने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी. ट्रेड शो के कुछ फोकस सेक्‍टर-ई-मोबिलिटी, स्टार्ट-अप, सूक्ष्म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई), ब्लू इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह गुजरात दौरा राजनीतिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. इस दौरान वह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित राज्य सरकार के मंत्रियों और गुजरात भाजपा के संगठन के नेताओं के साथ भी अहम बैठक कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT