Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी: गोरक्षा के नाम पर हत्याएं स्वीकार नहीं

पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी: गोरक्षा के नाम पर हत्याएं स्वीकार नहीं

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये चौथी गुजरात यात्रा है.

द क्विंट
भारत
Updated:


साबरमती आश्रम में पीएम मोदी 
i
साबरमती आश्रम में पीएम मोदी 
(फोटो: PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को कड़ी फटकार लगाई है. पीएम मोदी ने कहा है कि गोरक्षा के नाम पर हत्या बर्दाश्त नहीं है. विनोबा भावे और गांधी ने हमें गोरक्षा करना सिखाया था. उनका रास्ता अहिंसा का था और हमें अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा. गोरक्षा के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि पीएम आज से गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान वो राजकोट में रोड शो करेंगे और दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये चौथी गुजरात यात्रा है. साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.

क्या किसी इंसान को मारना गोरक्षा है?: पीएम

इस दौरान पीएम मोदी ने गोरक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर कहा कि वर्तमान हालात देखकर पीड़ा होती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंसान को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है. हिंसा से कभी समाधान नहीं निकलता है.

हमें सोचना चाहिए कि हमें क्या हो रहा है. हम डॉक्टर को मार रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं. गाय के नाम पर इंसान को मार रहा हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम ने कहा कि अगर किसी ने गलत किया है तो कानून उसके खिलाफ काम करेगा, देश में किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है. हिंसा किसी चीज का समाधान नहीं है.

दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं पीएम मोदी

इससे पहले अहमदाबाद पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले साबरमती आश्रम गए. उन्होंने यहां चरखा चलाकर सूत काता.

साबरमती आश्रम अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है. यहां पीएम मोदी, महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया.

प्रधानमंत्री मोदी आजी बांध भी जाएंगे, जहां वो नर्मदा के जलावतरण का स्वागत करेंगे. ये बांध सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) परियोजना के तहत नर्मदा के जल से भरा जाएगा.

बीजेपी के मुताबिक, शुक्रवार को मोदी उत्तरी गुजरात के अरावली जिले के मोदासा जाएंगे, जहां वो 552 करोड़ रुपये की लागत से दो योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वो वहां एक अनौपचारिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसी दिन दोपहर में प्रधानमंत्री टेक्सटाइल इंडिया 2017 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद 30 जून की शाम पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां वो मनिनगर में युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

इस साल के आखिर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव गुजरात बीजेपी के लिए नाक का सवाल है क्योंकि ये प्रधानमंत्री का गृह प्रदेश है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2017,09:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT