Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी ने वाराणसी में बेड, ICU और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर

पीएम मोदी ने वाराणसी में बेड, ICU और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर

पीएम ने स्वयंसेवी संगठनों की तारीफ की

आईएएनएस
भारत
Published:
पीएम ने स्वयंसेवी संगठनों की तारीफ की
i
पीएम ने स्वयंसेवी संगठनों की तारीफ की
(फोटो:Twitter/BJP)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड 19 प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बेड्स, आईसीयू और ऑक्सीजन सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव और इलाज के लिए टेस्टिंग, बेड, दवाइयां, वैक्सीन और मैन पावर आदि की जानकारी ली.

पीएम ने अफसरों को संकट के समय और संवेदनशील होकर जनता की सहायता का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को वैक्सीन के लिए जागरूक करने के लिए कहा. उन्होंने संकट के समय इलाज में जुटे देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ का आभार जताते हुए कहा, "हमें पिछले साल के अनुभवों से सीखते हुए सतर्क रहकर आगे बढ़ना है."

पीएम ने स्वयंसेवी संगठनों की तारीफ की

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी प्रशासन की 'काशी कोविड रिस्पोन्स सेन्टर' की सराहना करते हुए इसी तरह कुछ और इंतजाम पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री ने ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ पर जोर देते हुए कहा कि वायरस से जीतने के लिए यही रणनीति अपनानी होगी. उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्ट रिपोर्ट्स को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने पर भी बल दिया. उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों और उनके परिवार के प्रति अफसरों से संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से पेश आने को कहा. 

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के स्वयंसेवी संगठनों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "स्वंयसेवी संगठनों ने जिस प्रकार सरकार के साथ कदम मिलाकर कार्य किया है उसे और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम को दी गई जानकारी

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को कोविड से बचाव और ईलाज के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी.

प्रधानमंत्री को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए स्थापित कंट्रोल रूम, होम आइसोलेशन के लिए बनाये गए कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर, डेडीकेटेड फोन लाईन एम्बुलेंस, कंट्रोल रूम से टेलीमेडिसीन की व्यवस्था, शहरी क्षेत्र में अतिरिक्त रैपिड रिस्पान्स टीम की तैनाती आदि विषयों पर जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री को बताया गया कि कोविड से बचाव के लिए अभी तक 19,8383 व्यक्तियों को प्रथम व 35,014 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग चुकी है. 

इस वीडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल, विधायक सुरेंद्र नारायन सिंह, एमएलसी अशोक धवन, एमएलसी लक्ष्मन आचार्य, एमएलसी और कोविड प्रभारी वाराणसी एके शर्मा, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनपी सिंह, निदेशक आईएमएस बीएचयू प्रो. बीआर मित्तल आदि मौजूद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT