advertisement
चंद्रयान-2 के लैंडर 'विक्रम' का संपर्क ISRO से टूटने के बाद इस स्पेस एजेंसी के चीफ के. सिवन जब 7 सितंबर की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से मिले तो काफी भावुक नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें गले से लगाकर उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर बहुत से लोग भावुक अंदाज में ही पीएम मोदी के इस व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ''पीएम मोदी द्वारा सिवन को गले लगाने की यह तस्वीर लंबे समय तक मेरी यादों में रहेगी. आपके लीडर का हाथ आपकी पीठ पर हो, तो उबरने के लिए इससे ज्यादा ताकत किसी और चीज से नहीं मिलती.''
इस वीडियो को लेकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ''मेरे पीएम इंसान हैं...ये बात हर चीज से ऊपर है...इसीलिए वह दूसरों से अलग हैं...यही वजह है कि हमने आपको चुना है सर''
एक और ट्विटर यूजर ने लिखा- ''जिस तरह से इसरो चीफ भावुक हुए और उन्हें पीएम मोदी ने गले से लगाया, मैं भी यह देखकर काफी भावुक हो गया. आप दोनों ने लाखों दिल जीते हैं. यह मायने नहीं रखता है नतीजा क्या है, हम एक दिन कामयाब होंगे.''
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग सिवन का भी हौसला बढ़ाते दिखे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ''काफी भावुक पल. कहने के लिए शब्द नहीं हैं. ISRO, हमें आपकी उपलब्धियों पर गर्व है. आपकी कोशिशों को कोटि-कोटि नमन.''
एक और यूजर ने सिवन का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, ''कोई बात नहीं सर...पूरा देश आपके साथ है...हम अगली बार चांद पर भारत का नाम लिखेंगे.''
बता दें कि लैंडर 'विक्रम' 6 और 7 सितंबर की दरम्यानी रात चांद के दक्षिणी धुव्रीय क्षेत्र में सॉफ्ट लैंडिंग करने जा रहा था. मगर जब 'विक्रम' चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की दूरी पर था, इसका संपर्क इसरो से टूट गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)