advertisement
डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड के एक एपिसोड में जल्द ही देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी नजर आएंगे. शो के स्टार बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने शो का एक ट्रेलर भी रिलीज किया है, जिसमें पीएम मोदी नजर आ रहे हैं.
बेयर ग्रिल्स ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''180 देशों के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी का दूसरा रूप देखने को मिलेगा. उन्होंने पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भारतीय जंगलों में जाकर जोखिम का काम किया है.'
बता दें कि मैन vs वाइल्ड शो, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखेंगे, वो 12 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.
शो के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा:
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मेरे लिए यह शो दुनिया में भारत की समृद्ध पर्यावरण विरासत को दर्शाने, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ सद्भाव से रहने के महत्व पर जोर देने का एक शानदार अवसर देता है. जंगल में एक बार फिर से वक्त बिताने का ये एक शानदार अनुभव था. इस बार भालू के साथ रहना था, जो कि बहुत ही ताकतवर है.”
इस वीडियो में पीएम मोदी बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. शो के होस्ट के साथ वह पहाड़ों में, जंगल में और नदी में छोटी सी नाव पर बैठे दिख रहे हैं.
दरअसल, 14 फरवरी को कश्मीर में इस दशक का सबसे भयानक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद विपक्ष की तरफ से सवाल उठ रहे थे कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी हमले के वक्त एक शूटिंग में व्यस्त थे.
इस पर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि यह पीएम मोदी पर विपक्ष का 'शर्मनाक' हमला था. उन्होंने कहा कि मोदी पुलवामा हमले के दिन 'बाघ संरक्षण' से जुड़े एक आधिकारिक कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड में थे.
पीएम मोदी पहली बार ऐसे किसी शो में शामिल हुए हैं. हालांकि ग्रिल्स के इस शो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी आ चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)