मुश्किलों के बावजूद देश आगे बढ़ रहा हैः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- जब दूसरे देश में भारतीयों की तारीफ होती है तो गर्व होता है. 

द क्विंट
भारत
Published:
कतर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी (फोटोः PTI)
i
कतर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी (फोटोः PTI)
null

advertisement

पांच देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कतर के दोहा शहर में रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पहुंचे दाफना हॉल में मौजूद लोगों ने ‘देश बदल रहा है’ के नारे भी लगाए. पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कतर में रह रहे लोग भारत से कभी भी दूर नहीं हुए हैं, वह कतर की धरती पर ही भारत को जी रहे हैं.

बुरे दौर में भी भारत आगे बढ़ रहा है

पीएम मोदी ने भारत की बढ़ती जीडीपी का जिक्र करते हुए कहा कि आज दुनिया की सभी क्रेडिट रेटिंग एजेंसीज एक स्वर से कह रही हैं कि हिंदुस्तान विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली इकोनॉमी है. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से भारत में बारिश कम हुई है. पानी की भारी किल्लत है लेकिन फिर भी जीडीपी बढ़ी है. पीएम ने कहा कि मुश्किलों के बावजूद देश 7.9% जीडीपी से आगे बढ़ रहा है.

‘देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है’

भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि, चार भारतीय जहां भी जमा हो जाते हैं तो वह भ्रष्टाचार के बारे में ही बात करते हैं.

जब चार हिंदुस्तानी एक जगह पर इकठ्ठे होते हैं तो कुछ न कुछ बात करते हैं. अगर क्रिकेट का सीजन चल रहा होता है तो उस पर या फिर शुक्रवार होता है तो नई फिल्म की रिलीज पर और अगर इन दोनों में से कुछ नहीं है तो हम लोग तो हैं ही. सब राजनेता चोर है. सब भ्रष्टाचारी है. इतना भ्रष्टाचार चलता है. भ्रष्टाचार ने हमारे देश को दीमक की तरह खोखला कर दिया है. हमने ठान लिया है. इस दीमक से देश को मुक्ति दिलानी है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

‘बंद करा दी है बहुतों की मिठाई’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले की ही चर्चा होती थी. ऐसे-ऐसे घोटाले किए गए जिन्हें सुनकर मैं भी चौंक जाता हूं. मोदी ने कहा, ‘जब मां अपने बेटे से मिठाई छिपा देती है तो बेटा मां से नाराज हो जाता है. मैंने भी बहुत से लोगों की मिठाई बंद करा दी है.’

‘भारतीयों की तारीफ होती है तो गर्व होता है’

पीएम मोदी ने कहा कि देश के नागरिकों की प्रेरणा और प्यार से ही और भी ज्यादा काम करने का मन करता है. उन्होंने कहा कि जब किसी देश में मेरे देश के नागरिकों की तारीफ होती है तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. पीएम मोदी ने अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह 5 देशों की यात्रा पर निकले हैं, जिसमें वह 45 से ज्यादा मीटिंगों में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह देश से बाहर भी काम करते हैं और देश के भीतर भी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT