Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, UP चुनाव से पहले अहम ये दौरा

पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, UP चुनाव से पहले अहम ये दौरा

PM Narendra Modi वाराणसी में कन्वेंशन सेंटर, रोरो बोट और क्रूज सेवा का उद्घाटन करेंगे

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>PM Modi का वाराणसी दौरा</p></div>
i

PM Modi का वाराणसी दौरा

null

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को वाराणसी दौरे पर हैं. अगले साल यूपी में चुनाव है, जिसको लेकर पीएम मोदी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. पीएम आज कई महत्वपूर्ण योजनाओं शिलान्यास करने वाले है. सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाला यूपी देश में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में इस राज्य को जीतना हर राजनीतिक पार्टी के लिए बेहद अहम होता है.

कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन

करीब 186 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राक्ष' सजधज कर तैयार हो गया है. 6 साल पहले जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी आए थे, तब इस सेंटर की नींव रखी गई थी.यहां एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. जापानी तकनीक से तैयार इस सेंटर को शिवलिंग के आकार में बनाया गया है. इतना ही नहीं, परिसर के अंदर 108 रुद्राक्ष के पेड़ भी लगाए गए हैं.

कन्वेंशन सेंटर को इंडो जापानी झंडे से सजाया गया है.

(फोटो: क्विंट)

यहां राष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल और अवॉर्ड समारोह के साथ कॉलेज और स्कूल समारोह, बड़े सेमिनार, प्रदर्शनी का आयोजन होगा. बता दें रुद्राक्ष उत्तर प्रदेश का पहला हाईटेक कन्वेंशन सेंटर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के राजदूत सुजुकी संतोषी मौजूद रहेंगे. पूरे कन्वेंशन सेंटर को इंडो जापानी झंडे से सजाया गया है.

सेंटर को शिवलिंग के आकार में बनाया गया है

(फोटो: क्विंट)

पीएम 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा बीजेपी के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा सकता है, क्योंकि परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा. प्रधानमंत्री मोदी अलग अलग सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की एमसीएच विंग शामिल है,

पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस दौरान लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. पीएम लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे, इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jul 2021,09:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT