advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को वाराणसी दौरे पर हैं. अगले साल यूपी में चुनाव है, जिसको लेकर पीएम मोदी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. पीएम आज कई महत्वपूर्ण योजनाओं शिलान्यास करने वाले है. सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाला यूपी देश में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में इस राज्य को जीतना हर राजनीतिक पार्टी के लिए बेहद अहम होता है.
इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा. प्रधानमंत्री मोदी अलग अलग सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की एमसीएच विंग शामिल है,
पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे.
इस दौरान लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. पीएम लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे, इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)