Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिशन यूरोप: PM मोदी स्पेन रवाना, भारत को NSG पर जर्मनी का समर्थन

मिशन यूरोप: PM मोदी स्पेन रवाना, भारत को NSG पर जर्मनी का समर्थन

जर्मनी के अलावा पीएम स्पेन, रूस और फ्रांस भी जाएंगे.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की जर्मनी यात्रा के दौरान भारत-जर्मनी के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. मंगलवार को IGC के बाद जर्मनी ने इस बात को साफ किया कि वो एनएसजी (न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप) में भारत की एंट्री का समर्थन करता है.

मोदी-मर्केल की बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने वैश्विक (परमाणु) अप्रसार प्रयासों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. बयान में कहा गया-

जर्मनी, मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रिजाइम (MTCR) में भारत की सदस्यता का स्वागत करता है.

जर्मनी दौरे को पूरा कर पीएम स्पेन के लिए रवाना हो चुके हैं, बता दें कि 1988 में राजीव गांधी स्पेन की यात्रा करने वाले भारत के आखिरी प्रधानमंत्री थे.

इससे पहले भारत-जर्मनी के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग के बारे में पीएम मोदी ने कहा-

हमने आतंकवाद और जलवायु के मुद्दे पर चर्चा की है. आतंकवाद भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक गंभीर खतरा है, मानवीय शक्तियों को बुराई से लड़ने के लिए एकजुट होना चाहिए
नरेंद्र मोदी

पीएम ने साइबर सुरक्षा को काफी बड़ी चुनौती बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जर्मनी ने गंगा सफाई और मेक इन इंडिया में भारत का काफी सहयोग किया है. ये ही नहीं, भारतीय रेलवे के अपग्रेडशन के साथ साथ स्मार्ट सिटी, स्किल डवलेपमेंट में भी मदद की है. उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत ने एक विश्वसनीय साझेदार होने की बात साबित की है. हम सहयोग को गहरा करने में सफल हुए हैं.
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल

प्रधानमंत्री 6 दिन के यूरोप दौरे पर हैं, पीएम के दौरे का पहला पड़ाव खत्म हो चुका है. इस दौरे पर पीएम स्पेन, रूस और फ्रांस की भी यात्रा करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 May 2017,04:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT