CAA के समर्थन में PM मोदी ने लॉन्च किया ट्विटर कैंपेन 

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे CAA के लिए समर्थन दिखाएं. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे CAA के लिए समर्थन दिखाएं. 
i
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे CAA के लिए समर्थन दिखाएं. 
(फोटो: PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में ट्विटर कैंपेन लॉन्च किया है. पीएम मोदी ने 30 दिसंबर की सुबह #IndiaSupportsCAA के साथ ट्वीट करते हुए कहा, ''भारत CAA का समर्थन करता है क्योंकि यह उत्पीड़न के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देने के बारे में है, किसी की नागरिकता छीनने के बारे में नहीं है.''

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे CAA के लिए समर्थन दिखाएं. 

बता दें कि देशभर में CAA के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के बीच केंद्र में सत्तारूढ़ BJP अपने नेताओं और सोशल मीडिया के जरिए बड़े स्तर पर CAA को लेकर 'जागरूकता अभियान' चलाने में लगी है.

बीजेपी ने 21 दिसंबर को कहा था कि CAA पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है और पार्टी ‘भ्रम और झूठ’ की विपक्ष की राजनीति का जवाब देने के लिए 10 दिनों का विशेष अभियान चलाएगी और तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क करेगी. पार्टी ने कहा था कि इस कानून के पक्ष में हर जिले में रैली और सभा की जाएंगी और 250 से ज्यादा जगहों पर पार्टी पत्रकार वार्ता करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Dec 2019,12:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT