Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RBI को PM मोदी का मैसेज- निगरानी करने वाले अपनी जिम्‍मेदारी निभाएं

RBI को PM मोदी का मैसेज- निगरानी करने वाले अपनी जिम्‍मेदारी निभाएं

पीएम ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उन्होंने इस गंभीर सम्मेलन में अपने संबोधन की शुरुआत की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी लोकप्रियता में सबसे आगे हैं
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी लोकप्रियता में सबसे आगे हैं
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित किया. उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में इस गंभीर सम्मेलन में अपने संबोधन की शुरुआत की. पीएम ने आर्थिक अपराध करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध करने वाले और सिस्टम से फायदा उठाने वालों से हम सख्ती से निपटेंगे. उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग एजेंसियां अपना काम ठीक से करें.

पीएम के संबोधन की खास बातें

  • दुनिया के जीडीपी में भारत की बढ़ती जीडीपी का बड़ा योगदान है
  • जिस अर्थव्यवस्था को पाने में 8 साल लगे थे, हमारी सरकार ने उसे 4 साल में हासिल किए
  • चार साल पहले पूरी दुनिया में जब भारत की अर्थव्यवस्था की चर्चा होती थी, तो कहा जाता था Fragile Five. आज Fragile Five की नहीं, भारत के Five Trillion Dollar Economy के लक्ष्य की चर्चा होती है. अब दुनिया भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती है
  • पिछले तीन-चार वर्षों में भारत ने अपने साथ ही पूरी दुनिया की economic growth को मजबूती दी है.
  • IMF के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2013 के अंत में भारत का World GDP में Nominal Term में कंट्रीब्यूशन 2.4 प्रतिशत था. हमारी सरकार के लगभग 4 वर्षों में ये बढ़कर 3.1 प्रतिशत हो गया है
फोटो: पीएमओ

भारत हर जगह बेहतर परफॉर्म कर रहा है: पीएम

  • आज आप कोई भी Macro-Economic पैरामीटर देख लीजिए, चाहे वो inflation हो, Current Account Deficit हो, Fiscal Deficit हो, GDP Growth हो, Interest rate हो, FDI Inflow हो, भारत सभी में बेहतर Perform कर रहा है
  • Inflation Rate नियंत्रित रहने और High Productivity Growth की वजह से रुपए का Outlook भी बेहतर बना हुआ है. ब्याज दर में एक प्रतिशत से ज्यादा की कमी का लाभ ग्राहकों, हाउसिंग सेक्टर और अन्य उद्योगों को हो रहा है

भारत में आगे बढ़ने की होड़ आई है: पीएम मोदी

  • 3 साल में देश के Economic World ने एक नई चीज सीखी है, और वो है Competitiveness. जब आगे बढ़ने की होड़ नहीं होगी, जब healthy Competition नहीं होगा, तो फिर न speed आ पाएगी औऱ न ही ऊंचे horizons पर जाकर सोच पाएंगे.
  • आज भारत की इस Competitiveness को पूरी दुनिया validate कर रही है
फोटो: पीएमओ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कल ये मत छाप देना कि एक्सपोर्ट पर पीएम मोदी ने दी सफाई
  • जब Speed , Scale, Sensitivity के साथ काम होता है तो Success भी मिलती है. हमारी सरकार ने अटकाने-भटकाने-लटकाने वाला पहले का कल्चर खत्म कर दिया है. इसकी वजह से पूरे सिस्टम में एक नई तेजी आई है
  • जब पानी को उबालने के लिए रखते हैं तो एक खास temperature पर पहुंचने के बाद ही steam में transform होता है। उस तापमान पर पहुंचने से पहले ना पानी उबलता है और ना steam बनती है। इसी तरह सरकार के initiatives लोगों तक पहुंचे, इसके लिए Speed, Scale और Sensitivity की आवश्यकता होती है
  • पहले की सरकार में जिस स्पीड से रेलवे लाइनों को ब्रॉड गेज में बदला जा रहा था, आज उससे दोगुनी रफ्तार से रेल लाइनों को ब्रॉड गेज में बदला जा रहा है
फोटो: पीएमओ

नौकरियों के साथ लोगों के विकास पर जोर: पीएम

  • पिछले चार साल में हमारी सरकार ने देश में Job Centric के साथ ही People Centric Growth पर जोर दिया है. एक ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें देश के गरीबों का financial inclusion भी हो, जो Middle Class की इच्छाओं का भी ध्यान रखे
  • पहले दिन से हमारी कोशिश रही है कि सिस्टम में व्यावहारिक तौर पर बदलाव लाया जाए
प्रधानमंत्री ने कहा कि कई ऐसी चीजें हैं जो पहले भी की जा सकती थी लेकिन जनता से कनेक्शन की कमी होने के कारण ऐसा नहीं हुआ. हमारी सरकार ने यूरिया की 100% नीम कोटिंग , ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरी में इंटरव्यू खत्म, गजटेड ऑफिसर से अटेस्ट कराने की बाध्यता खत्म करने का फैसला, ये कार्य पहले भी किए जा सकते थे, लेकिन संवेदनशीलता की कमी ने जनता से कनेक्ट की कमी ने ऐसा होने नहीं दिया

पीएम मोदी ने हेल्थ इंश्योरेंस की चर्चा करते हुए कहा कि हेल्थ एक ऐसा सेक्टर रहा है जो समग्र ध्यान से हमेशा दूर रहा है. हेल्थ से जुड़ी योजनाओं में पहले संवेदनशीलता की कमी रही. उनका कहना है कि सरकार गुड हेल्थकेयर के साथ गुड हेल्थ पर भी ध्यान दे रही है.

पीएम मोदी ने अनियमितता करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि आर्थिक मामलों से जुड़े अनियमितताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो रही है और सरकार इसे आगे भी जारी रखेगी. मोदी ने कहा कि पैसा का अनियमित अर्जन, इस सिस्टम को स्वीकार नहीं होगा.

आर्थिक अपराध करने वालों को कड़ी चेतावनी

पीएम ने अपने संबोधन में आर्थिक अपराध करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध करने वाले और सिस्टम से फायदा उठाने वालों से हम सख्ती से निपटेंगे. उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग एजेंसियां अपना काम ठीक से करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Feb 2018,08:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT