क्या नवंबर में इस्लामाबाद जाएंगे पीएम मोदी?

पाक में भारतीय उच्चायुक्त ने दिए संकेत, नवंबर में पाकिस्तान जा सकते हैं पीएम मोदी.

द क्विंट
भारत
Updated:
पीएम मोदी के साथ पाक पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटोः Twitter)
i
पीएम मोदी के साथ पाक पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटोः Twitter)
null

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी नवंबर महीने में एक बार फिर पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं. भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने सोमवार को पाकिस्तानी अखबार डॉन के साथ हुई बातचीत के दौरान संकेत दिए कि पीएम मोदी नवंबर में होने वाले सार्क सम्मेलन में शामिल होने इस्लामाबाद आ सकते हैं. तो वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

मैं भविष्य के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन पीएम मोदी नवंबर में होने वाले सार्क सम्मेलन में शामिल होने इस्लामाबाद आ सकते हैं.
<b>गौतम बंबावाले, भारतीय उच्चायुक्त</b>
इस तरह के फैसले इतने दिन पहले नहीं लिए जाते.
विकास स्वरूप, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

दरअसल कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के रवैये और बलूचिस्तान पर पीएम मोदी के रुख को लेकर दोनों मुल्कों के बीच संबंध और भी बिगड़ गए हैं. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान पीएम मोदी की मेहमान नवाजी किस तरह करता है.

अगस्त महीने में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान दौरे के दौरान न सिर्फ विरोध प्रदर्शन हुए थे बल्कि पाकिस्तान सरकार ने भी लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों के प्रदर्शन पर भी रोक नहीं लगाई थी. फिर राजनाथ की स्पीच को ब्लैकआउट कर पाकिस्तान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया था.

कश्मीर मुद्दे पर दखल को लेकर पाक को करारा जवाब

कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान द्वारा वैश्विक स्तर पर उठाने को लेकर भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.

जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. समस्याएं दोनों तरफ हैं. पाकिस्तान को दूसरे देश की समस्याओं में दखल देने से पहले अपने देश की समस्याओं से निपटना चाहिए- बंबावाले

पाकिस्तानी अखबार के साथ हुई बातचीत में बंबावाले ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध अभी भी तनावपूर्ण हैं.

पाक ने फिर की नापाक हरकत, रद्द कर दिया भारतीय उच्चायुक्त का कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी के सार्क सम्मेलन में शामिल होने इस्लामाबाद जाने की खबरों के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. मंगलवार को पाकिस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तय वक्त से ठीक आधे घंटे पहले भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले का भाषण रद्द कर दिया.

सोमवार को पाकिस्तानी अखबार के साथ बातचीत के दौरान कश्मीर को भारत का आंतरिक मसला बताने और पाकिस्तान को नसीहत देने से बौखलाए पाकिस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भारतीय उच्चायुक्त बंबावाले का कार्यक्रम ही रद्द कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Sep 2016,07:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT