Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल में PM मोदी- दीदी का जाना तय,मुस्लिम वोटबैंक भी हाथ से निकला

बंगाल में PM मोदी- दीदी का जाना तय,मुस्लिम वोटबैंक भी हाथ से निकला

पीएम मोदी ने बंगाल में ज्यादा वोटिंग टर्नआउट को टीएमसी की हार का संकेत बताया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और हवाड़ा में चुनावी रैली की
i
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और हवाड़ा में चुनावी रैली की
(Photo- Twitter/BJP)

advertisement

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा सरगर्मी पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर है. 6 अप्रैल को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और हवाड़ा में चुनावी रैली की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी से मुस्लिम वोट बैंक छिटक रहा हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने बंगाल में ज्यादा वोटिंग टर्नआउट को टीएमसी की हार का संकेत बताया. इसके अलावा भी पीएम मोदी ने सत्ताधारी टीएमसी पर कई बातें कहीं.

दीदी का जाना तय हो चुका है: पीएम मोदी

कूच बिहार में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि '2 मई को बंगाल में बीजेपी सरकार बनने के बाद यहां भी विकास का अभियान और तेज किया जाएगा. बीते दो चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है. बंगाल में बीजेपी की ऐसी लहर चल रही है जिसने दीदी के गुंडों, दीदी के भय को किनारे लगा दिया है.'

दीदी सवाल पूछ रही हैं कि क्या BJP भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले दो चरण में बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है. चुनाव में कौन हार रहा है और कौन जीत रहा है ये पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है. जनता जनार्दन का चेहरा देखकर पता चलता है कि हवा का रुख क्या है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

बच्चा भी बता सकता है कि आप चुनाव हार चुकी हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा - 'आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, इन सबको देखकर, एक बच्चा भी बता सकता है कि आप चुनाव हार चुकी हैं, आप मैदान छोड़ चुकी हैं. जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खेला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुस्लिम वोटबैंक भी आपके हाथ से निकल गया: पीएम मोदी

चुनावी रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- 'अभी हाल ही में आपने(ममता बनर्जी) कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो. आप ये कह रही हैं इसका मतलब है कि आपको यकीन हो गया है कि मुस्लिम वोटबैंक भी आपके हाथ से निकल गया है.'

दीदी आपने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया- भाइपो सर्विस टैक्स. गरीब मां-बहन ने, मेहनत का एक-एक टका जोड़ा, वो भाइपो सर्विस टैक्स में चला गया. बंगाल का युवा एक-एक टका के लिए तरस रहा है और वहां 35-40 करोड़ एक महीने में आ रहे हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

दीदी ने की पर्यटन और धरोहर की उपेक्षा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा - 'जो पर्यटन और धरोहर यहां की असली ताकत है, उसी की दीदी की सरकार ने उपेक्षा की है. दीदी की सरकार द्वारा हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को रोका जाएगा तो पर्यटन कैसे बढ़ेगा? दीदी की सरकार की बेरुखी का ​सीधा नुकसान यहां के युवाओं को हुआ है.'

2 मई को हार के बाद TMC बिखर जाएगी: पीएम मोदी

नंदीग्राम पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- 'बंगाल और नंदीग्राम ही नहीं बल्कि ममता बनर्जी से अब नंदी भी नाराजगी जताने लग गए हैं. अपने नेताओं के खिलाफ TMC के अंदर जो गुस्सा था अब वो और तेज हो रहा है. लोग तो अब चर्चा कर रहे हैं कि 2 मई को हार के बाद TMC बिखर जाएगी.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Apr 2021,06:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT