advertisement
टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने बुधवार, 15 सितंबर को 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर शामिल हैं.
इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और मेघन के अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं.
पीएम मोदी के टाइम प्रोफाइल में कहा गया है कि आजादी के बाद से 74 वर्षों में भारत के तीन प्रमुख नेता रहे हैं - जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और पीएम मोदी. "नरेंद्र मोदी तीसरे हैं, जो देश की राजनीति पर हावी हैं.
प्रसिद्ध सीएनएन पत्रकार फरीद जकारिया ने टाइम पत्रिका के लिए लिखे प्रधानमंत्री मोदी के प्रोफाइल में आरोप लगाया गया है कि पीएम मोदी ने "देश को धर्मनिरपेक्षता से हिंदू राष्ट्रवाद की ओर धकेल दिया है."
100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल ममता बनर्जी की प्रोफाइल कहती है कि वो "भारतीय राजनीति में गुस्से का चेहरा बन गई हैं."
अदर पूनावाला के टाइम प्रोफाइल में कहा गया है कि COVID 19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और पूनावाला अभी भी इसे खत्म करने में मदद कर सकते हैं.
वैक्सीन असमानता बहुत है और दुनिया के एक हिस्से में टीकाकरण में देरी के परिणाम पूरे विश्व पर हो सकते हैं, जिसमें अधिक खतरनाक वेरिएंट्स के उभरने का जोखिम भी शामिल है.
टाइम प्रोफाइल में तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को "शांत और गुप्त नेता बताया गया है जो शायद ही कभी सार्वजनिक बयान या इंटरव्यू देता है."
"बरादार फिर भी तालिबान के भीतर एक उदारवादी नेता है जिसे पश्चिमी समर्थन के लिए सुर्खियों में लाया जाएगा. उसे आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है.
सवाल यह है कि क्या वह व्व आदमी जिसने अमेरिकियों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला था, अपने खुद के आंदोलन को प्रभावित कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)