Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM ने बताया त्यौहार मनाने का सही तरीका, ‘मन की बात’ की 10 बड़ी बात

PM ने बताया त्यौहार मनाने का सही तरीका, ‘मन की बात’ की 10 बड़ी बात

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से प्लास्टिक के खिलाफ अभियान से जुड़ने की अपील की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की फाइल फोटो 
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की फाइल फोटो 
(फोटोः Narendramodi.in)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मन की बात प्रोग्राम में लोगों के सामने अपनी बात रखी. यह पीएम के दूसरे कार्यकाल में ‘मन की बात’ का चौथा प्रोग्राम था. पीएम मोदी ने अपने भाषण में तंबाकू से लेकर ‘फिट इंडिया’ पर बात की. उन्होंने ‘चिराग तले अंधेरा’ नई परिभाषा बताई.

पीएम ने कहा कि ये कैसे उचित है कि किसी के भर में मिठाइयां खराब हो रही हैं तो किसी घर में बच्चे मिठाई के लिए तरस रहे हैं. किसी के घर की अलमारी में कपड़े रखने की जगह नहीं, तो किसी के पास कपड़े नहीं. इसी को कहते हैं चिराग तले अंधेरा. पीएम ने अपील की कि इस महीने आने वाले कई त्यौहारों में जरूरत मंदों से भी अपनी खुशियां बाटें.

जानते हैं उनके भाषण की दस बड़ी बातें.

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा,'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे. आशीर्वाद बना रहे. बस यही प्रार्थना और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने अमेरिका जाने से पहले ही आपको फोन कर दिया था.'
  2. प्रधानमंत्री ने रविवार से शुरू होने वाली नवरात्रि पर्व पर पूरे देश को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इसे नयी उमंग, ऊर्जा और संकल्प का त्योहार बताया. पीएम ने आने वाली दीवाली, छठ-पूजा और दशहरा की भी अग्रिम शुभकामनाएं दीं.
  3. प्रधानमंत्री ने यूएस ओपन के दौरान दानिल मेदवदेव और राफेल नडाल के मैच का भी जिक्र किया. इसमें मेदवदेव की स्पीच के बारे में बताया. उन्होंने युवाओं से इस स्पीच को सुनने का आग्रह किया. बता दें इस मैच में मेदवदेव मैच हार गए थे. पीएम ने कहा, ‘कोई और होता तो उदास-निराश हो जाता. लेकिन उनका (मेदवदेव) का चेहरा मुरझाया नहीं. बल्कि उन शब्दों ने सबके चेहरे पर मुस्कान ला दी. उनकी विनम्रता और सरलता को जो रूप वहां दिखा, सब उसके कायल हो गए.
  4. प्रधानमंत्री ने ई सिगरेट के खतरनाक पक्ष की ओर ध्यान दिलवाते हुए कहा, 'सिगरेट के खतरे को लेकर किसी को भ्रम नहीं है. लेकिन ई-सिगेरेट को लेकर लोगों में इतनी जागरुकता नहीं है. इसमें कई खतरनाक कैमिकल्स मिलाए जाते हैं.’ बता दें सरकार ने हाल ही में ई-सिगरेट पर बैन लगाया है.
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने मरियम थ्रेसिया को श्रद्धांजलि दी और उनके कामों के बारे में बताया. पोप फ्रांसिस 13 अक्टूबर को उन्हें संत घोषित करेंगे.
  6. प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया. उन्होंने, सरदार पटेल के जन्मदिन पर होने वाली रन फॉर यूनिटी की तैयारी शुरू करने के लिए लोगों से आग्रह किया.
  7. प्रधानमंत्री मोदी ने टूरिज्म का जिक्र करते हुए लोगों को भारत भ्रमण की सलाह दी. उन्होंने लोगों से 15 जगहों पर भ्रमण की अपील की.
  8. प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के एक बच्चे का जिक्र किया. बच्चे ने पीएम को लेटर लिखकर उनकी किताब एक्जाम वॉरियर्स पढ़ने के अनुभव के बारे में बताया था. पीएम ने कहा, 'मेरे नन्हें मित्र ने कुछ काम भी सौंपा है. मैने अगर नया एडिशन लिखा तो उसमें टीचर्स और पेरेंट के लिए जरूर कुछ बातें लिखूंगा.'
  9. प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रहे रिपुदमन बेल्वी से बात कर उनके काम की सराहना भी की.
  10. प्रधानमंत्री ने दो अक्टूबर को प्लास्टिक से मुक्ति के लिए होने वाले अभियान से जुड़ने के लिए लोगों से अपील की.

बता दें हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम यह प्रोग्राम करते हैं.

पढ़ें ये भी: PM मोदी ने की ‘मन की बात’, युवाओं को तंबाकू न खाने की दी सलाह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Sep 2019,12:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT