advertisement
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम मन की बात के अगले एपिसोड का ऐलान हुआ और फिर संबंधित ट्वीट डिलीट कर दिया गया. ऐसा क्यों हुआ इसकी कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है. लेकिन पता है कि एपिसोड के विषय की जमकर आलोचना हो रही थी.
10 मई को रात 11 बजे, ऑफिशियल ट्विटर हैंडल 'मन की बात अपडेट्स' से एक पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में लोगों से 'पॉवर ऑफ पॉजिटिविटी' को सेलिब्रेट करने के लिए कहा गया था, साथ ही 'प्रेरक कहानियों' को साझा करने के लिए कहा गया था.
इस पोस्ट के बाद कई ट्विटर यूजर की तीखी आलोचना देखने को मिली. कई ट्विटर यूजर्स ने व्यंग्य भी किया तो कुछ ने चुटिला मैसेज लिखा.
एक यूजर ने लिखा, ‘पावर ऑफ पॉजिटिविटी' कोरोना के बढ़ते पॉजिटिव केस को दिखाता है.’
स्वाति मोइत्रा नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा,
इस ट्वीट पर 11 मई की रात 8 बजे तक 205 रिट्वीट हुए लेकिन 100 लोगों ने कोट ट्वीट किए और साथ ही 2400 लोगों ने जवाब दिए. ज्यादातर जवाब में इस टॉपिक का मजाक उड़ाया गया था.
अब ये ट्वीट हैंडल पर नहीं दिख रहा है. हमें नहीं पता कि ये ट्वीट आलोचना की वजह से डिलीट हुआ है या कोई और वजह है.
बता दें कि 'पॉजिटिविटी अनलिमिटेड' नाम से एक अलग लेक्चर भी शुरू हुआ है, इसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, श्री श्री रविशंकर, शंकराचार्य सरस्वती आदि हिस्सा ले रहे हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)