advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बीजेपी की नेशनल एक्जीक्यूटिव मीटिंग में कुछ बड़ी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. इस दिन RSS विचारक दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी है.
घोषणाओं के जरिए इकोनॉमी को रफ्तार देने की कोशिश की जाएगी. 2017-18 में पिछले तीन सालों में सबसे धीमी ग्रोथ रेट (5.7%) रही थी.
कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर चलने वाली कई योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड भी सरकार पेश कर सकती है. सामाजिक कल्याण, ऊर्जा और दूसरे मंत्रालय के कई अधिकारियों इसके लिए रिपोर्ट कार्ड पेश किए हैं.
सरकार रोजगार पैदा करने वाली योजनाओं में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए 2018 वित्त वर्ष में सरकार अपने फिसकल डेफीसिट को 3.2 फीसदी से ज्यादा करने का दांव भी खेल सकती है. सरकारी फंडिंग का इस्तेमाल प्राइवेट इंवेस्टमेंट बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. यह सेक्टर फिलहाल लो डिमांड की स्थिति से गुजर रहा है.
सरकार 2019 तक 24 घंटे बिजली देने की कोशिश कर रही है. इसके लिए 2014 में सरकार ने 'दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना' की शुरूआत की थी.
इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाना है. योजना का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री सोमवार को इस योजना की विस्तृत रिपोर्ट देश के सामने पेश करेंगे.
आमतौर पर बीजेपी की नेशनल एक्जीक्यूटिव में प्रधानमंत्री के भाषण को मीडिया कवरेज से दूर रखा जाता है. लेकिन इस बार दूरदर्शन भाषण का लाइव टेलीकास्ट करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)