Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वैक्सीन पर CMs के साथ PM की बैठक, बताया-पहले किसे मिलेगा टीका

वैक्सीन पर CMs के साथ PM की बैठक, बताया-पहले किसे मिलेगा टीका

पीएम मोदी ने कहा - भारत को टीकाकरण का जो अनुभव है, वो कोरोना वैक्सिनेशन में काम आएगा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फाइल फोटो: IANS)
i
null
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. 3 जनवरी को दो कोरोना वैक्सीन Covishield और Covaxin को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई. वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत की वैक्सीन दुनिया की दूसरी वैक्सीनों से ज्यादा किफायती हैं.' इसके अलावा पहले चरण में कितने लोगों और किसे वैक्सीन दी जाएगी, पीएम मोदी ने विस्तृत तौर पर बताया.

पीएम ने कहा, "भारत में बाकी देशों से बेहतर कोरोना वायरस को कंट्रोल किया गया है. दोनों वैक्सीन मेड इन इंडिया हैं."

“हम वैज्ञानिक सोच पर चलते हैं, हमसे जो वैज्ञानिकों ने कहा हमने वही किया. दुनिया ने कहा कि भारत अब तक क्या कर रहा है, लेकिन हमने साइंटिफिक कम्युनिटी की बातों को ही फाइनल माना. अगर भारत को विदेशी वैक्सीन पर पूरी तरह निर्भर रहना पड़ता, तो समझ लीजिए कि क्या हालत होती.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले चरण में किसे मिलेगी वैक्सीन?

मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को टीकाकरण का जो अनुभव है, वो कोरोना वैक्सिनेशन में काम आएगा. पीएम ने बताया कि राज्यों के साथ बातचीत में ही ये तय हुआ है कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम में किसे प्राथमिकता दी जाएगी.

“सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जाएगी, जो देशवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा में दिन-रात जुटे हुए हैं. सरकारी हो या प्राइवेट, पहले हेल्थवर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा हमारे बाकी फ्रंटलाइन वर्कर्स, पुलिस, केंद्रीय बल, सैन्य बल, सिविल डिफेंस में काम करने वालों को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी.“
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम ने कहा, "देश के अलग-अलग राज्यों के फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स की संख्या करीब 3 करोड़ होती है. ये तय किया है कि पहले चरण में इन 3 करोड़ को दी वैक्सीन दी जाएगी."

पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के वैक्सीनेशन का खर्चा राज्य सरकार नहीं, बल्कि केंद्र सरकार उठाएगी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 50 साल की उम्र या उससे ज्यादा वालों को टीका लगाया जाएगा.

वैक्सीन लगने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

पीएम का कहना है कि 'देश को चुनाव कराने का अनुभव भी वैक्सीनेशन ड्राइव में मदद करेगा.' उन्होंने कहा कि पहली डोज के बाद दूसरी डोज भी समय पर मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा.

“CO-WIN ऐप पर रियल टाइम डेटा अपलोड किया जाएगा. पहले टीके के बाद CO-WIN एक डिजिटल सर्टिफिकेट देगा. सर्टिफिकेट ये तो बताएगा ही कि किसे वैक्सीन दी जा चुकी है, साथ ही दूसरी डोज कब लगेगी इसका रिमाइंडर भी ये सर्टिफिकेट देगा.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है. साथ ही उन्होंने कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल फॉलो करते रहने की अपील की और कहा, "जिनको टीका लगाया जा रहा है, वो भी सावधानी बरतें."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jan 2021,05:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT