advertisement
नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद चौथी बार अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात करने के बाद कई सकारात्मक बातें कही हैं.
पीएम मोदी और ओबामा की बैठक में न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप यानी एनएसजी की सदस्यता को लेकर भी बात हुई. भारत को एमटीसीआर (Missile Technology Control Regime) की सदस्यता भी मिल सकती है. इसमें जाने के बाद भारत की एनएसजी की सदस्यता का रास्ता साफ हो सकता है.
मोदी और ओबामा की यह सातवीं मुलाकात है. राष्ट्रपति के रूप में ओबामा का यह आखिरी साल है. उन्होंने निजी तौर पर मोदी को बुलाया है. इस मुलाकात में दोनों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने NSG और MTCR में समर्थन देने के लिए ओबामा को धन्यवाद कहा. उन्होंने जी-20 समिट में दोनों की अगली मुलाकात होने की बात कही.
मोदी ने कहा, ‘’मैं अपने करीबी मित्र बराक ओबामा को शुक्रिया कहता हूं. बोलने का मौका देने के लिए अमेरिकी कांग्रेस का आभारी रहूंगा.’’
ओबामा से मुलाकात के बाद पीएम ने कहा कि हमें साथ मिलकर काम करने पर गर्व है.
ओबामा ने कहा कि साइबर सुरक्षा पर दोनों देश साथ काम करेंगे. बैठक में क्षेत्रीय सहयोग और परमाणु सहयोग की प्रगति पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. गरीबी उन्मूलन के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे.
ओबामा ने इस मौके पर कहा, ‘’मोदी के आने से अमेरिका में उत्साह है. मोदी ने भारत को गौरवशाली नेतृत्व दिया है. मैं भारत से गणतंत्र दिवस की बहुत-सारी यादें साथ लाया. जी- 20 में फिर मुलाकात होगी.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)