advertisement
प्रधानमंत्री मोदी फ्रेंच राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मिलने चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति ओलांद 3 दिन के भारतीय दौरे पर आए हैं और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने रविवार को संकेत दिया कि करीब 60 हजार करोड़ रुपये के राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर उनकी इस यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाने की संभावना हालांकि नहीं है लेकिन यह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.
ओलांद ने रविवार से शुरू हो रही अपनी यात्रा से पहले इंटरव्यू में कहा, ‘इस बात से सहमत हूं कि सौदे के तकनीकी पहलुओं पर व्यवस्था में समय लगता है, लेकिन हम सही दिशा में जा रहे हैं’
राष्ट्रपति ओलांद रविवार शाम दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)