Home News India कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में PM की मां ने दान में दिए 25,000
कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में PM की मां ने दान में दिए 25,000
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से तमाम सांसद, सेलेब्रिटीज और नामी कंपनियां राहत कोष में सहयोग करते नजर आ रहे हैं
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
PM मोदी की मां ने 25 हजार रुपए दान दिए
(फोटो: ANI फाइल पिक)
✕
advertisement
कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में आम से लेकर खास तक सभी अपना सहयोग देते नजर आ रहे हैं. अब इस कड़ी में पीएम मोदी की मां का नाम भी जुड़ गया है. पीएम की मां हीराबा ने PM CARES फंड में 25,000 रुपए का दान किया है. ये दान उन्होंने अपनी पर्सनल सेविंग से दिया है.
पीएम मोदी ने शनिवार को कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने और इस आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपातकालीन निधि कोष (पीएम-केयर्स) का गठन किया गया है. यह ऐलान किया गया है कि इसमें योगदान करने वाले लोगों को कर लाभ मिलेगा.
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से तमाम सांसद, सेलेब्रिटीज और नामी कंपनियां प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग कर रहे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा की है
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है
क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दान देने का ऐलान किया है
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली ने तीन करोड़ का योगदान दिया
रिलायंस इंडस्ट्री ने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है
टी9 सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार ने 11 करोड़ रुपये दिए
योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने 25 करोड़ की आर्थिक सहायता की मदद का ऐलान किया
टाटा ट्रस्ट ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है
IAS एसोसिएशन ने 21 लाख रुपये का सहयोग देने का ऐलान किया
SBI के लगभग 2,56,000 कर्मचारियों ने राहत कोष में दो दिन के वेतन का योगदान करने का निर्णय लिया
IFFCO ने 25 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है
नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) ने 5 करोड़ दान किए
पेटीएम ने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये दान देने का लक्ष्य निर्धारित किया है
टुब्रो लिमिटेड (L&T) PM Cares Fund में 150 करोड़ रुपए देंगे
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये
बीजेपी कार्यकर्ताओं को 100-100 रुपये ट्रांसफर करने का निर्देश
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पीएम केयर्स फंड में 100 रुपये डिजिटली ट्रांसफर करें और 10 दोस्तों को भी ऐसा करने को कहें.
इससे पहले ही पार्टी अध्यक्ष की ओर से पार्टी के सभी सांसदों को पत्र लिखा जा चुका है कि सभी सांसद अपनी एक महीने की सैलरी और भत्ता पीएम केयर फंड में डिजिटली ट्रांसफर करें. इसी तरह की अपील लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कर चुके हैं.