advertisement
कोरोवानायरस के देशभर में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान लोगों से कहा कि वो सतर्क रहें और संकल्प लें कि वो अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने इस बात का भी जिक्र किया कि लोग अपने घरों में राशन इकट्ठा करने लगे हैं. पीएम ने इसे लेकर कहा कि राशन की सप्लाई कभी बंद नहीं होगी, इसीलिए जमाखोरी न करें.
देशभर में फैल रही अफवाहों के बाद राशन की जमाखोरी पर पीएम मोदी ने कहा,
पीएम मोदी ने बेवजह रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल जाने से भी बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "संकट के समय में याद रखें कि हमारे अस्पतालों पर दबाव बढ़ना नहीं चाहिए. रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल न जाएं. बहुत जरूरी लग रहा हो तो जान पहचान वाले या फैमिली डॉक्टर या परिवार में कोई डॉक्टर हो तो फोन पर ही जरूरी सलाह ले लें. जरूरी सर्जरी न हो तो इसे टाल दें, एक महीने बाद करा लें."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)