advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मजबूत रणनीति बनाने की सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा कि दक्षिण एशिया को स्वस्थ बनाने की दिशा में हमें दुनिया के सामने मिसाल पेश करनी चाहिए.
पीएम मोदी ने कोरोनावायरस से जुड़े दो ट्वीट किए. पहले में उन्होंने कहा कि
दूसरे ट्वीट में उन्होंने दुनिया के सामने मिसाल पेश करने और मिलजुल कर काम करने की सलाह दी.
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा था. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि
उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो जारी कर कोरोना से लड़ने की सलाह दी है.
कोरोनावायरस का कहर जारी है. चीन से फैली इस बीमारी ने यूरोप, अमेरिका समेत ज्यादातर दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. भारत में अब तक कोरोना से जुड़े 75 मामले सामने आ चुके हैं.
सार्क दक्षिण एशिया के देशों के बीच काम करने वाला क्षेत्रीय संगठन है. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका आते हैं. ये संगठन क्षेत्रीय स्तर पर देशों में परस्पर तालमेल को बढ़ावा देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)