advertisement
पीएम मोदी ने 8 अगस्त को जब जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर स्पीच दी तो मुख्य तौर पर राज्य के लोगों को संबोधित किया. अपने भाषण में मोदी ने बताया कि आगे वो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में किस तरह की तरक्की देखना चाहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनका फोकस किन सेक्टर्स की तरफ रहने वाला है.
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दुनिया का सबसे बड़ा टूरिस्ट प्लेस बनने की संभावना है. मोदी ने कहा -''कश्मीर में स्थिति सामान्य होंगी तो देश ही नहीं दुनिया भर के लोग फिल्मों की शूटिंग करने आएंगे. ये लोग रोजगार के अवसर लाएंगे. हिंदी, तेलुगू, तमिल फिल्म इंटस्ट्री से आग्रह करूंगा कि जम्मू-कश्मीर में शूटिंग करने और स्टूडियो बनाने के बारे में सोचें. टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों से आग्रह-अपनी नीतियों में जम्मू-कश्मीर को प्राथमिकता दें''
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में मिलने वाली दुर्लभ जड़ीबूटियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अनगिनत बेमिसाल पौधे, हर्बल प्रोडक्ट जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिखरे हैं. इनकी पहचान होगी, बिक्री होगी तो इसका लाभ होगा. खासकर किसानों को फायदा होगा. उद्यमियों से, एक्सपोर्ट के लोगों से, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े लोगों से आग्रह है कि यहां के लोकल प्रोडक्ट्स को आगे बढ़ाएं.
पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख के विकास की जिम्मेदारी केंद्र की है. उन्होंने वादा किया कि लद्दाख का अब तेजी से विकास होगा. उन्होंने कहा कि लद्दाख आध्यात्मिक, पर्यावरण और एडवेंचर टूरिज्म का केंद्र बन सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही लद्दाख में सोलर एनर्जी का काम बढ़ेगा. यहां इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा. शिक्षा के लिए बेहतर संस्थान मिलेंगे. अच्छे अस्पताल खुलेंगे और आधारभूत ढांचे विकसित होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)