advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें देश की कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई. इस दौरान पीएम ने दिल्ली सरकार की कोरोना से निपटने के लिए तारीफ की है. पीएम ने दूसरे राज्यों को भी दिल्ली मॉडल अपनाने की सलाह दी है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं अभी तक दिल्ली में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं कन्फर्म्ड केस की संख्या के आधार पर भारत दुनिया में COVID-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. इस मामले में उससे ऊपर अमेरिका और फिर ब्राजील है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया में अब तक नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण के 12498460 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस की वजह से दुनियाभर में 560200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)