advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव पर गुरुवार को मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी पहुंचे. प्रधानमंत्री के आगमन पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मेक्सिको के विदेश मंत्री ने किया.
गौरतलब है मेक्सिको भारत को आजादी के बाद मान्यता देने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश था. मेक्सिको ने भारत के साथ 1950 में राजनैतिक संबंध स्थापित किए थे.
मेक्सिको द्वारा भारत की NSG सदस्यता के लिए समर्थन करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने मेक्सिको के राष्ट्रपति का धन्यवाद दिया.
प्रधानमंत्री ने भारत-मेक्सिको संबंधो को आर्थिक गतिविधियों से आगे बढ़ाने की बात कही. साथ ही दोनो देशों के बीच सौर ऊर्जा,कृषि,बायोटेक्नोलाॅजी,आपदा चेतावनी ,आईटी और फार्मा क्षेत्रों में भविष्य में सहयोग की बात की.
प्रधानमंत्री 10 जून को अपनी यात्रा समाप्त कर भारत लौटेंगे. गौरतलब है मोदी 5 देशों की यात्रा पर अफगानिस्तान,कतर,स्विट्जरलैंड,अमेरिका और मेक्सिको के लिए रवाना हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)