Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए मोदी, मनमोहन पर किया हमला

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए मोदी, मनमोहन पर किया हमला

मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने एक बार फिर अपना नारा ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ दोहराया 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम नरेंद्र मोदी 
i
पीएम नरेंद्र मोदी 
(फाइल  फोटो : PTI)

advertisement

मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने एक बार फिर अपना नारा ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ दोहराते हुए दिल्ली हिंसा का जिक्र किया. मोदी ने कहा विकास के लिए शांति और एकता की जरूरी है और हम विकास के लिए लड़ रहे हैं. पीएम ने ये भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को भारत माता जी जय बोलने में बू आती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम देशहित में काम कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष दलहित में काम करती है. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया को यह जानकारी दी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर इशारों में तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

पूर्व प्रधानमंत्री को भारत माता की जय बोलने में बू आती है. ठीक ऐसा ही वातावरण देश की आजादी के समय था, जब कुछ लोगों को वंदे मातरम बोलने में बू आती थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संसदीय दल की बैठक में अपने 15 मिनट के भाषण में मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "कुछ लोग दल के लिए जीते हैं, हम देश के लिए जीते हैं. हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास पर चलती है." पीएम मोदी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि विकास के लिए देश में शांति और सद्भभाव जरूरी है.

दिल्ली में हाल ही में हुई हिंसा की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा आज कल देश मे विरोधी तंत्र ज्यादा ताकत के साथ सक्रिय हो गया हैं. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा, "आप पर सवा सौ करोड़ लोगों का भार है. आप बहुत व्यस्त रहते हैं, लेकिन फिर भी कुछ समय देश के लिए निकालिए और देश के कल्याण में काम कीजिए."

यह भी पढ़ें: सोच रहा हूं इस रविवार फेसबुक,ट्विटर सारा सोशल मीडिया छोड़ दूं: PM

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Mar 2020,12:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT