मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उपचुनावों में NDA का बोलबाला: 12 में से 7 सीटों पर जमाया कब्जा

उपचुनावों में NDA का बोलबाला: 12 में से 7 सीटों पर जमाया कब्जा

पीएम मोदी ने मंगलवार को कई राज्यों में हुए उप चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगियों दलों की जीत पर खुशी जताई.

द क्विंट
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः AP)
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः AP)
null

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को कई राज्यों में हुए उप चुनावों में बीजेपी एवं उसके सहयोगियों दलों की जीत पर खुशी जताई.

उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि भारत के लोगों का विकास की राजनीति में भरोसा बढ़ा है.

पीएम मोदी ने कहा कि, “ये जीत बताती है कि लोगों ने ‘विकास की राजनीति’ में विश्वास प्रकट किया है. देश के उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में बीजेपी एवं उसके सहयोगियों की जीत से खुश हूं. मैं लोगों का आभार प्रकट करता हूं. एनडीए की ओर से सराहनीय प्रयास है. भारत के लोगों ने विकास, विकास और विकास की राजनीति में विश्वास प्रकट किया है. सबका साथ, सबका विकास.”

उत्तर प्रदेश में मिली एक सीट

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में से मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने देवबंद सीट पर कब्जा जमाया और सपा ने फैजाबाद सीट पर अपना कब्जा कायम रखा है.

बिहार में सहयोगी पार्टी को मिली जीत

बिहार में एक सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जीत हुई. बिहार में सत्तारुढ़ गठबंधन को भी उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा. हरलाखी विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा नीत आरएलएसपी प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद साबिर को 18,650 मतों से पराजित किया.

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और तेलंगाना में क्रमश: बीजेपी, शिवसेना, अकाली दल और टीआरएस ने जीत दर्ज की.

कर्नाटक में दो सीटों पर जीत

कर्नाटक में विधानसभा की तीन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में विपक्षी बीजेपी को दो सीटों पर कामयाबी मिली. वहीं, सत्तारुढ़ कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पडा. इन नतीजों को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए झटका माना जा रहा है. क्योंकि, कांग्रेस ने इन सीटों पर बीजेपी को शिकस्त देने के लिए काफी परिश्रम किया था.

बीजेपी ने बेंगलुरु की हेब्बल सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और देवदुर्ग सीट कांग्रेस से छीन ली. वहीं कांग्रेस ने उत्तरी कर्नाटक में बीदर सीट अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी से छीन ली. हेब्बल सीट को कांग्रेस के लिए अहम माना जा रहा था, क्योंकि इस सीट पर पार्टी ने पूर्व रेल मंत्री सी के जाफर शरीफ के पौत्र सी के अब्दुल रहमान शरीफ को उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी के वाई ए नारायण स्वामी ने उन्हें 19,149 मतों से पराजित किया.

शरीफ को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की इच्छा के खिलाफ आखिरी क्षणों में उम्मीदवार बनाया गया था. मुख्यमंत्री मौजूदा एमएलसी बी सुरेश को उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में थे. बीदर में कांग्रेस के रहीम खान ने बीजेपी उम्मीदवार प्रकाश खंडारे को 22,721 मतों से पराजित किया. देवदुर्ग में बीजेपी उम्मीदवार के. एस. गौड़ नायक ने कांग्रेस प्रत्याशी ए. राजशेखर नायक को 16,871 मतों से पराजित किया.

मध्य प्रदेश के सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी को 28,281 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Feb 2016,10:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT