Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 लॉकडाउन पर बैठक में बोले पीएम मोदी- जान और जहान दोनों जरूरी

लॉकडाउन पर बैठक में बोले पीएम मोदी- जान और जहान दोनों जरूरी

पीएम के साथ लॉकडाउन पर बैठक में सभी मुख्यमंत्री शामिल हुए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद पहली बार कैबिनेट बैठक की
i
पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद पहली बार कैबिनेट बैठक की
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक में 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन पर बातचीत हुई. लगभग सभी मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने का अनुरोध किया है. देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर देश के लोगों की तारीफ की है.

पीएम ने कहा कि देश के ज्यादातर लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया है और घरों में ही रहे हैं.

जान है तो जहान है, जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था, तो प्रारम्भ में बोल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है. देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया.  
पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने बैठक में ये भी कहा कि लोग आगे भी अपना दायित्व निभाएंगे और दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.

और अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है. जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन उल्लंघन रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा है. इसके अलावा पीएम ने बताया कि हेल्थ वर्कर्स के लिए प्रोटेक्टिव गियर और इक्विपमेंट मुहैया कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने हेल्थ प्रोफेशनल पर हमले और, नॉर्थ-ईस्ट और कश्मीर के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं की आलोचना भी की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा?

पीएम के साथ लॉकडाउन पर बैठक में सभी मुख्यमंत्री शामिल हुए. इनमें से कई ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से राज्य की सीमाओं में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने का सुझाव दिया. इसके अलावा बघेल ने इंटर-स्टेट रोड, एयर और रेल सुविधाओं को बंद रखने की भी बात कही.

वहीं PTI के मुताबिक, पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी ने बताया कि कई मुख्यमंत्रियों ने प्रवासी मजदूरों और गरीब लोगों की आजीविका छिनने की बात सामने रखी और केंद्र से मदद करने को कहा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए हैं. केजरीवाल ने लिखा कि पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला किया है.

देश में कोरोना वायरस के कुल मामले करीब 7500 हो गए हैं. इससे होने वाली मौतों की संख्या 200 से ऊपर चली गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2020,03:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT