advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका के आफिशियल दौरे पर हैं. गुरुवार, 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनका भव्य स्वागत किया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए व्हाइट हाउस के द्वार खोले जाने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि
उन्होंने कहा भारतीय समुदाय के लोग अपने टैलेंट से अमेरिका में भारत की शान बढ़ा रहे हैं. अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा आप सब ही हमारे संबंधों की असली ताकत हैं.
भारत-अमेरिका रिश्तों पर प्रधानमंत्री ने पोस्ट कोविड काल में विश्व व्यवस्था का ज़िक्र करते हुए कहा इस कालखंड में भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी. दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धता के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने आगे कहा अब से कुछ ही देर में मैं और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भारत और अमेरिका संबंधों, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मुझे यकीन है कि हमेशा की तरह हमारी बातचीत सकारात्मक रहेगी.
इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा
उन्होंने कहा आपके सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड को मजबूत किया है. अब से दशकों बाद, लोग पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे कि क्वाड ने वैश्विक भलाई के लिए इतिहास की दिशा को मोड़ दिया. क़ानून के तहत समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धार्मिक बहुलवाद, हमारे लोगों की विविधता यह मूल्य सिद्धांत दृढ हैं और विकसित हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)