Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘आजादी का अमृत महोत्सव’: पीएम मोदी ने नेहरू, पटेल को किया याद

‘आजादी का अमृत महोत्सव’: पीएम मोदी ने नेहरू, पटेल को किया याद

आजादी के अमृत महोत्सव में अहमदाबाद में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को किया नमन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 पीएम मोदी 
i
पीएम मोदी 
(फोटो: BJP/ट्विटर)

advertisement

2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पीएम मोदी ने दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाई.

इस कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान के लिए महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, पंडित नेहरू और सरदार पटेल समेत कई विभूतियों को याद किया.

पीएम मोदी ने गांधी,नेहरू,बोस, पटेल को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू, बाबा साहेब अंबेडकर, मौलाना आजाद, सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के गौरवशाली इतिहास में ऐसे कई संघर्ष हैं, जिनका नाम नहीं लिया जाता है लेकिन उनका अपना महत्व है.

नए भारत के उदय का प्रतीक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की उपलब्धियां सिर्फ अपनी नहीं है, बल्कि ये दुनिया को रोशनी दिखाने वाली है और मानवता को जगाने वाली है. भारत की विकास यात्रा पूरी दुनिया की विकास यात्रा को गति देने वाली है.

पीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता का फायदा आज पूरी दुनिया को मिल रहा है. दुनिया के देश इसके लिए भारत को धन्यवाद दे रहे हैं. यह नए भारत के उदय का प्रतीक है.

‘भारत में नमक का मतलब- ईमानदारी और विश्वास’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आंका गया है. क्योंकि हमारे देश में नमक का मतलब, ईमानदारी, विश्वास और वफादारी है. पीएम ने कहा कि हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2021,12:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT