advertisement
बीते हफ्ते पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने को लेकर पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों की क्लास लगाई है. पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जबतक उन्हें अधिकृत न किया जाए तबतक वह सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कोई बयान न दें.
बीते बुधवार को भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों के सात लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया था. सेना के मुताबिक, इस सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों का भारी नुकसान हुआ था. हालांकि पाकिस्तान ने भारतीय सेना के दावे को सिरे से खारिज कर दिया था.
सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिए जाने के बयान के बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. इसी को लेकर दोनों ओर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार का करारा जवाब देने की मांग की जिसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविशंकर प्रसाद तक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर बयान दिया.
बीजेपी नेताओं के अमर्यादित बयान सामने आने के बाद ही पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को सख्त हिदायत दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)