Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड चुनाव: डालटनगंज में रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

झारखंड चुनाव: डालटनगंज में रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

गुमला  की रैली के लिए दोपहर 1.20 बजे का वक्त तय है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest News: देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक साथ 
i
Latest News: देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक साथ 
(फोटो: ANI)

advertisement

झारखंड में 30 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होने वाली है. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर, सोमवार को झारखंड के डालटनगंज में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं.

सोमवार को ही एक रैली झारखंड के गुमला में भी होने जा रही है.

झारखंड के डालटनगंज में पीएम मोदी की रैली LIVE

झारखंड बीजेपी ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी की डालटनगंज में होने वाली रैली का समय सुबह 11.35 बजे तय हुआ है और गुमला  की रैली के लिए दोपहर 1.20 बजे का वक्त तय है.

पीएम मोदी की रैली के पहले झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने ट्वीट किया- 2014 में आपने मोदी जी को बेशुमार प्यार दिया. 2019 में आपने मोदी जी को अपार स्नेह, आशीर्वाद दिया मोदी जी ने झारखण्ड के विकास के लिए दिन-रात काम किया. पलामू की पावन धरती पर मोदी जी का आगमन हो रहा है, जब झारखण्ड के साथ हैं मोदी जी तो किसी और के बारे में क्या सोचना.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

30 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरण में चुनाव होंगे. 23 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को होगी.

पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को होगी.(फोटो: क्विंट हिंदी)
81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 5 जनवरी, 2020 को खत्म हो रहा है.

फिलहाल झारखंड की सत्ता में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार है. इस सरकार में बीजेपी नेता रघुबर दास मुख्यमंत्री हैं. झारखंड में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुआ था. तब बीजेपी 72 सीटों पर लड़ी थी और 37 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी रही थी. बीजेपी के बाद जेएमएम का नंबर रहा था, जिसने 79 सीटों पर लड़कर 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 73 सीटों पर लड़ने वाली जेवीएम के खाते में 8 सीटें आई थीं. इस चुनाव में 8 सीटों पर लड़ी बीजेपी की सहयोगी पार्टी एजेएसयू को 5 सीटें मिली थीं.

झारखंड चुनाव में JMM को क्यों आगे रखेगी कांग्रेस, तीन बड़ी वजहें-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Nov 2019,08:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT