लाओस में फिर होगी ओबामा और पीएम मोदी की मुलाकात

पीएम मोदी भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने बुधवार को लाओस पहुंचे हैं.

द क्विंट
भारत
Published:


(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लाओस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, ये मुलाकात आसियान सम्मेलन से इतर होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की दो साल के भीतर यह 8वीं मुलाकात होगी.

इन दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात सितंबर 2014 में उस वक्त हुई थी, जब मोदी ओबामा के बुलावे पर वॉशिंगटन डीसी गए थे.

शिंजो अबे से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी पहली द्विपक्षीय मुलाकात के तहत जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से मुलाकात की. दोनों नेता 14वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और 11वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन के लिए लाओस की राजधानी वियनतियाने पहुंचे हैं.

शिंजो अबे से मुलाकात पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि पीएम मोदी की पहली मुलाकात एक विशेष मित्र और एक मूल्यवान साझेदार के साथ हुई.

पीएम मोदी भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने बुधवार को लाओस पहुंचे हैं.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT