Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM Modi US Visit: मोदी-बाइडेन ने साथ किया डिनर,10 पाइंट्स में जानें खास बातें

PM Modi US Visit: मोदी-बाइडेन ने साथ किया डिनर,10 पाइंट्स में जानें खास बातें

PM Narendra Modi का व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन व पहली महिला जिल बाइडेन ने भव्य स्वागत किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM Narendra Modi और Biden</p></div>
i

PM Narendra Modi और Biden

फोटो- आईएएनएस

advertisement

PM Modi visits USA: अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भारत के पीएम नरेंद्र मोदी वाशिंगटन पहुंचे. यहां उन्होंने अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडेन के साथ शाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसके बाद रात को व्हाइट हाउस में उनके स्वागत व सम्मान में आयोजित भोज में राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ शामिल हुए. इस मौके पर भारत के NSA अजीत डोभाल और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी मौजूद रहे.

आइए 10 पांइट्स में जानते है अमेरिका कांग्रेस में हो रहे संबोधन का महत्व -

वाशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी का एंड्रयूज एयर बेस पर भव्य स्वागत हुआ, जिसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "वाशिंगटन पहुंच गया हूं. भारतीय लोगों में उत्साह और इंद्र देवता के आशीर्वाद ने आगमन खास बना दिया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन व पहली महिला जिल बाइडेन ने किया, जिसके बाद उनके सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में राष्ट्रपति बाइडन और जिल बाइडन के साथ शामिल हुए और साथ भोजन किया.

  • व्हाइट हाउस के सूचना के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने भारतीय संगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.

  • पीएम मोदी ने कई लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कई नेताओं और सीईओ के साथ बैठक की. इसमें माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा, जीई प्रमुख एच लॉरेंस और गैरी डिकर्सन शामिल थे.

  • अमेरिका दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर विज्ञान, कला और मनोरंजन क्षेत्र के दिग्गज, शिक्षाविद, टेक्नोक्रेट और राजनीतिक नेता शामिल भी शामिल हुए. इसमें न्यूयार्क के तीन बार मेयर रहे ग्रैमी विजेता रिकी केज, गायक फाल्गुनी शाह,अभिनेता रिचर्ड गेरे सहित यूएन के कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में कार्यक्रम में कई देश के लोगों के द्वारा एक साथ योग करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया. 135 देशों के लोगों ने यूएन मुख्यालय के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इसने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसमें 114 देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "योग पर कॉपीराइट, पेटेंट, रॉयल्टी को कोई दबाव नहीं है. यह जीवन जीने का माध्यम है. योग आप अकेले भी कर सकते है, कई लोगों के साथ मिलकर भी कर सकते है. इसके सिखने के लिए आप योगगुरु की सलाह भी ले सकते है या खुदसे भी इसे सिखा जा सकता है. यह सचमुच में सार्वभौमिक है ,यह सभी जातियों, आस्थाओं और संस्कृतियों के लिए है.''

22 जून की शाम पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. यह अमेरिका दौरे पर उनका दूसरा भाषण होगा.

प्रधानमंत्री मोदी बीते दिन न्यूयॉर्क पहुंचे थे, यहां उनका स्वागत अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने शानदार रूप से किया था, जिसके बाद वहां उन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता, शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, लेखकों, गणितज्ञों व अन्य सम्मानित लोगों से मुलाकात की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT