Home News India एलन मस्क, पॉल रोमर और नील टॉयसन के अलावा और किससे मिले पीएम मोदी? देखें Photos
एलन मस्क, पॉल रोमर और नील टॉयसन के अलावा और किससे मिले पीएम मोदी? देखें Photos
PM Modi US Visit: PM मोदी ने भारत-अमेरिका स्वास्थ्य सहयोग को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मुलाकात की.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी का न्यूयार्क एयरपोर्ट पर उनका अंभिनंदन करते हुए अधिकारी.
फोटो -ट्विटर
✕
advertisement
PM Modi US Visit: अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने कई नामी हस्तियों से मुलाकात की, जिसमें एलन मस्क से लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर पॉल रोमर और भारतीय गायिका फाल्गुनी शाह से भी शामिल थीं.
पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे पर टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क से मुलाकात की. ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा की शानदार मुलाकात के दौरान हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बहुआयामी बातचीत की.
फोटो -ट्विटर
पीएम मोदी ने अमेरिका में प्रसिद्ध संगीतकार भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह से मुलाकात की. स्वास्थ्य और पर्यावरण पर आधारित गीतों को सुना और उनकी सराहना की .
फोटो -ट्विटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में भारत - अमेरिका स्वास्थ्य सहयोग को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मुलाकात की.
फोटो - ट्विटर
अमेरिका दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर पॉल रोमर से मुलाकात की. डिजिलॉकर जैसे नवीन उपकरणों सहित भारत की डिजिटल यात्रा व शहरी विकास के मुद्दे पर उनसे बातचीत की.
फोटो -ट्विटर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए नीति निर्माताओं और इनक्यूबेटरों के साथ मुलाकात की. थिंक टैंक विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया. साथ ही उन्होनें इन नीति निर्माताओं को भारत आने के लिए आमंत्रित किया.
फोटो - ट्विटर
प्रसिद्ध अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और वैज्ञानिक नील टॉयसन से पीएम नरेंद्र मोदी मिले. भारत द्वारा किए जा रहे विभिन्न अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों सहित अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की तीव्र प्रगति पर विस्तार से पीएम मोदी ने उनसे चर्चा की.
फोटो -ट्विटर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने अमेरिका में प्रोफेसर नसीम निकोलस तलेब से मुलाकात की. उन्होनें अपने ट्वीट में उनके साथ की तस्वीर सांझा करते हुए लिखा की कई मुद्दों उनके दिलचस्प दृष्टिकोण हैं और मुझे उनमें से कुछ विषयों पर उन्हें सुनने का अवसर मिला.
फोटो -ट्विटर
अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित अमेरिकी शिक्षाविदों के एक समूह से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने उनसे भारत की नई शिक्षा नीति के तहत अनुसंधान सहयोग और दो-तरफा शैक्षणिक आदान-प्रदान बढ़ाने की संभावनाओं पर बातचीत की. शिक्षाविदों ने पीएम से अनुभव भी साझा किए.
फोटो -ट्विटर
अमेरिका यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने निवेशक, लेखक और हेज फंड, ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डालियो से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने उनसे आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए गए सुधारों पर प्रकाश डाला, साथ ही उन्हे भारत में और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.
फोटो -ट्विटर
पीएम नरेंद्र मोदी ने बौद्ध विद्वान और लेखक, पद्म श्री बॉब थुरमैन से अमेरिका में मुलाकात की. वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए बौद्ध मूल्य किस प्रकार मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में कार्य कर सकते हैं, इस पर बातचीत की भारत द्वारा किए जा रहे बौद्ध संपर्क और बौद्ध विरासत के संरक्षण के प्रयासों पर भी चर्चा की.