Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM से चिदंबरम- हम दीया जलाने को तैयार,पर गरीबों पर कब ध्यान देंगे?

PM से चिदंबरम- हम दीया जलाने को तैयार,पर गरीबों पर कब ध्यान देंगे?

कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी के वीडियो संदेश पर प्रतिक्रियाएं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी के संदेश पर चिदंबरम की प्रतिक्रिया
i
पीएम मोदी के संदेश पर चिदंबरम की प्रतिक्रिया
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अप्रैल की सुबह कोरोना वायरस के मुद्दे पर देशवासियों के लिए अपना वीडियो संदेश जारी किया. इस संदेश में उन्होंने कहा, ''इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है. घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय अगर घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा.''

पीएम मोदी के इस वीडियो संदेश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ''प्रतीकात्मकता अहम है, लेकिन आइडियाज और उपायों के लिए गंभीर विचार भी उतना ही अहम है.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''हर कामकाजी पुरुष और महिला, व्यावसायिक व्यक्ति से लेकर दिहाड़ी कामगार तक, ने भी आपसे आर्थिक फिसलन को रोकने और इकनॉमिक ग्रोथ के इंजनों को फिर से स्टार्ट किए जाने के लिए उपायों के ऐलान की उम्मीद की.''

चिदंबरम ने कहा, ''आज हमने आपसे जिस चीज की उम्मीद की थी, वो FAP II था, गरीबों की जीविका के लिए एक उदार पैकेज, गरीबों की उन कैटिगरीज को शामिल करते हुए, जिनको (वित्त मंत्री) निर्मला सीतारमण ने 25 मार्च, 2020 को पूरी तरह अनदेखा कर दिया था.''

इसके अलावा उन्होंने कहा,’’डियर नरेंद्र मोदी, हम 5 अप्रैल को दीया जलाएंगे और आपको सुनेंगे, लेकिन इसके बदले में कृपया हमको, महामारीविदों और अर्थशास्त्रियों को सुनिए.’’

पीएम मोदी के वीडियो संदेश पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत ने कहा है, ''दुनिया के पंतप्रधान कोरोना का इलाज ढूंढ रहे हैं और उससे लड़ने की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं हमारे देश के प्रधान 'कभी ताली बजवा रहे हैं, कभी मोमबत्ती जलवा रहे हैं.''

पीएम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता: नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के संदेश को लेकर कहा, ''प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार सभी देशवासियों ने एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ इस जंग को लड़ा है, वो सराहनीय है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे घर की लाइटें बंद कर, बालकनी में 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाने का आह्वान किया है.''

नड्डा ने इसके आगे कहा, ''मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं और आगामी 5 अप्रैल रात 9:00 बजे हम अपने घर के दरवाजों अथवा बालकनी में निकलकर टॉर्च, दिया या मोबाइल की लाइट को जलाकर इस कोरोना संकट के अंधकार को पराजित करने वाले हमारे एकजुट विश्वास के प्रकाश को फैलाएं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Apr 2020,11:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT