Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20196 राज्यों के 116 जिलों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलाएगी सरकार

6 राज्यों के 116 जिलों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलाएगी सरकार

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
i
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का ऐलान कर दिया है. इस रोजगार अभियान तहत सरकार का 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान है और ये योजना 6 राज्यों के 116 जिलों में लागू होगी. इस योजना का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के खगड़िया से करेंगे.

कोरोना संकट के बाद लॉकडाउन लगने से जो बड़ी तादाद में बाहर से प्रवासी मजदूर आए हैं. उनको ध्यान में रखते हुए ये योजना चलाई जा रही है.
(Graphics: Twitter/@PIB_India)125 दिनों के अंदर सरकार की 25 योजनाओं को 6 राज्यों के 116 जिलों तक पहुंचेगा अभियान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- "हम 125 दिनों के अंदर सरकार की 25 योजनाओं को 6 राज्यों के 116 जिलों तक पहुंचाएंगे. इन सभी योजनाओं को 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' के तहत चलाया जाएगा. जिन 116 जिलों को चुना गया है उनमें रहने वाले जिन लोगों को काम की जरूरत है उनको रोजगार दिया जाएगा. सरकार का अनुमान है कि इस योजना पर 50 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. "

(Graphics: Twitter/@PIB_India)रोजगार अभियान में 6 राज्यों के चुनिंदा जिलोंं को शामिल किया जाएगा

इस रोजगार अभियान में 6 राज्यों के चुनिंदा जिलोंं को शामिल किया जाएगा. इन राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड शामिल हैं. इन राज्यों को 116 जिलों को 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' के तहत शामिल किया जाएगा.

इस अभियान में कुल 25 तरह का रोजगार दिया जाएगा-

सरकार ने बताया है कि इस रोजगार अभियान के तहत कम्युनिटी सैनिटाइजेशन कॉम्पलेक्स, नैशनल हाइवे वर्क्स, जल संरक्षण और सिंचाई, कुएं की खुदाई, पौधारोपण, हॉर्टिकल्चर, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन, वित्त आयोग के फंड के अंतर्गत आने वाले काम, पीएमआवास योजना (ग्रामीण), पीएम ग्राम संड़क योजना, रेलवे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन, पीएम KUSUM, भारत नेट के फाइबर ऑप्टिक बिछाने, जल जीवन मिशन जैसे काम कराए जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

20 जून को प्रधानमंत्री करेंगे उद्धाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी 20 जून को सुबह 11 बजे बिहार के खगड़िया जिले से करेंगे. इस योजना की शुरुआत के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT