advertisement
प्रधानमंत्री मोदी आज एक बार फिर देश को वीडियो मैसेज के जरिए संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी है. इससे पहले पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था. बता दें कि देश इस वक्त कोरोनावायरस जैसी महामारी को झेल रहा है. देशभर में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव केस 2069 हो चुके हैं, जिनमें अभी 1860 एक्टिव केस हैं. 53 लोगों की मौत हो चुकी है और 155 लोग ठीक हो चुके हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के हालात को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम ने मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्य की जनता का ध्यान रखने का आग्रह किया. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने इससे पहले लॉकडाउन के ऐलान के बाद सभी राज्यों के सीएम से बात करके कोरोनावायरस से निपटने के उपायों और तैयारियों पर चर्चा की थी. इसके अलावा पीएम दो बार देश को संबोधित कर चुके हैं. पहली बार उन्होंने एक दिन के ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था, जिसे पूरे देश में भारी समर्थन मिला था. इसमें उन्होंने लॉकडाउन का संकेत देते हुए देशवासियों से कुछ हफ्तों का समय मांगा था. इसके बाद उन्होंने 24 मार्च को देश में तीन सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया.
पीएम एक बार अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी कोरोनावायरस से लड़ने और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)