advertisement
देशभर में साल 2018 का आगाज हो गया है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए साल शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "सबको नव वर्ष की शुभकामनाएं. 2018 हमारे देश के सभी परिवारों और हमारे अनोखे और सुंदर ग्रह के लिए खुशी, दोस्ती और समृद्धि लाए."
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "साल 2018 हमारे देश के हर नागरिक के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए."
प्रधानमंत्री मोदी ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि यह साल सबके जीवन में खुशी, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य लाए."
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नए साल की शुभकामनाएं दी.
पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया गया. वहीं वाराणसी में साल के पहले दिन खास गंगा आरती का आयोजन किया गया.
यहां देखिए कहां कहां और किस तरह से हुआ नए साल का आगाज.
छत्तसीगढ़ में ITBP के जवानों ने इस तरह सेलिब्रेट किया नया साल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)