advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को खत लिखकर बधाई दी है. पाकिस्तान के नए नवेले विदेश मंत्री एस एम कुरैशी दावा किया कि पीएम मोदी ने बातचीत का प्रस्ताव दिया है.
लेकिन भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने बधाई संदेश तो भेजा है, लेकिन इसमें बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं है.
इमरान खान की सरकार ने कामकाज संभाल लिया है. लेकिन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को बनाया है. कुरैशी वही शख्स हैं जो 2008 में मुंबई हमलों के वक्त भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे. कुरैशी ने भी कहा कि वो भारत के साथ हर मामले पर बातचीत को तैयार हैं. उनके मुताबिक चर्चा के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कश्मीर को भी लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के सामने कई जटिल मुद्दे हैं, उन्हें हल करने में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हमें स्वीकार करना चाहिए कि कश्मीर विवादित मुद्दा है.
ये भी पढे़ं- इमरान खान के नारे और वादे पहले से सुने-सुनाए से क्यों लगते हैं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)