Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20195 साल जरूरत पूरी की,अब सपने होंगे पूरे-PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

5 साल जरूरत पूरी की,अब सपने होंगे पूरे-PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने अपने भाषण में क्या-क्या कहा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
i
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
(फोटो: ANI)

advertisement

देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिफेंस से लेकर अर्थव्यवस्था तक कई मुद्दों का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने सरकार के लक्ष्यों की दिशा में भी बात की और देशवासियों से कुछ अपील भी कीं.

पीएम मोदी ने कहा- आर्टिकल 370 और 35A को हटाना पटेल के सपनों को पूरा करने की कोशिश है हमने नई सरकार बनते ही ये कर दिखाया. जो काम 70 सालों में नहीं हुआ वो हमने 70 दिनों के अंदर कर दिखाया. आर्टिकल 370 हटने से जम्मू-कश्मीर के नागरिकों का भला होगा. वहां के नागरिक अब केंद्र से सवाल पूछ सकते हैं.

पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

तीन तलाक का मुद्दा

मुस्लिम बहनों के सिर पर 3 तलाक की तलवार लटकती थी. ये भय उन्हें मजबूर कर देता था. दुनिया के कई इस्लामिक देश इस कुप्रथा को हमसे बहुत पहले खत्म कर दिया था, लेकिन हम मुस्लिम बहनों को हक देने में हम हिचकिचाते थे. अगर हम बाल विवाह, सति प्रथा के खिलाफ कदम उठा सकते हैं, तो क्यों तीन तलाक के खिलाफ आवाज क्यों न उठाएं.
पीएम नरेंद्र मोदी

पानी पर ये बोले पीएम

आज भी देश के आधे घरों में साफ पानी नहीं मिलता. जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा पानी जुटाने में लग जाता है. हर घर में पेयजल पहुंचाने के लिए हम ‘जल जीवन मिशन’ चलाएंगे. मिशन पर 3.5 लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगे. समुद्री पानी का इस्तेमाल करेंगे. गंदे पानी को साफ करेंगे. 

‘गरीबी से मुक्ति’ पर बात

भारत के उज्जवल भविष्य के लिए गरीबी से मुक्ति जरूरी है, 5 साल में गरीबी घटाने की दिशा में सफल प्रयास हुए, पहले से तेज सफलता मिली है. गरीब को अगर सम्मान मिल जाता है, तो वो गरीबी से लड़ने के लिए सरकार से मदद नहीं मांगेगा. आइए गरीबों की मदद करें. गरीब के पास शौचालय, घर, पानी, बिजली, बैंक खाता होना चाहिए, ताकि उनका स्वाभिमान बढ़े.
पीएम मोदी

भ्रष्टाचार हटाने के लिए करने होंगे प्रयास

भ्रष्टाचार की बीमारी इतनी गहरी है कि और प्रयास करने होंगे, सिर्फ सरकारी नहीं हर स्तर पर प्रयास करने होंगे. लगातार प्रयास करने होंगे क्योंकि भ्रष्टाचार बुरी आदत है. हमने इसे रोकने के लिए कई प्रयास किए हैं. हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. हमने सरकार में आते ही बड़े-बड़े लोगों की छुट्टी कर दी गई. व्यवस्था के साथ समाज और व्यवस्था चलाने वालों का दिमाग भी बदलना चाहिए

अर्थव्यवस्था पर पीएम ने कहा-

पहले ये चर्चा होती थी कि किसको, किस इलाके को क्या दिया. समय की मांग है कि हम ये सोचें कि हम देश को कहां ले जा सकते हैं. इसलिए 5 ट्रिलियन डॉलर का सपना संजोया है. 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था कइयों को मुश्किल लगता है. लेकिन मुश्किल चुनौतियां नहीं लेंगे तो चलने का क्या मजा. 70 साल में हम 2 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचे2014 से 2019 पांच साल में हम 2 से 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेय आने वाले पांच साल में हम 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन सकते हैं.

पीएम की किसानों से अपील

हम रसायन का इस्तेमाल कर धरती मां को तबाह कर रहे हैं, हमें धरती मां को दुखी करने का हक नहीं है. खेतों में केमिकल खाद डालना कम करें, हो सके तो बंद करें.ये देश के लिए योगदान होगा. सूली पर चढ़ने वाले भगत सिंह के सपने पूरे होंगे.

डिफेंस में रिफॉर्म के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद बनेगा

आज मैं घोषणा करता हूं कि हम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) स्टाफ की व्यवस्था करेंगे. सीडीएस रिफॉर्म करने में मदद करेगा. तीनों सेनाओं के एक पद बनाया जाएगा.

जनसंख्या विस्फोट पर मोदी का प्रहार

जनसंख्या विस्फोट आने वाली पीढ़ियों के लिए संकट पैदा करता है. छोटा परिवार रखने से अपना और देश का भी भला होता है. छोटा परिवार रखने वालों का सम्मान करना चाहिएछोटा परिवार रखना देशभक्ति है. छोटा परिवार रखनेवालों की जिंदगी को देखना चाहिएदेखना चाहिए कम बच्चों वाला परिवार कैसे तरक्की करता है. हमें भी ऐसे परिवारों से सीखना चाहिए. 

बिना नाम लिए पाक को संदेश

आतंकवाद को पनाह देनेवालों को हम दुनिया के साथ मिलकर बेनकाब करेंगे. और आतंकियों को खत्म करेंगे. कुछ लोगों ने सिर्फ भारत नहीं हमारे पड़ोसी देशों को भी आतंकवाद से परेशान कर रखा है. बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका आतंकवाद से जूझ रहा है.

मेक इन इंडिया प्रोडक्ट प्राथमिकता हो

देश में बनी वस्तुओं को प्राथमिकता दें, लकी कल के लिए लोकल, सुहानी कल के लिए लोकल. उज्जवल कल के लिए लोकल. पहले गांव, तहसील, फिर जिले, फिर राज्य को प्राथमिकता दें. इसे लघु उद्यमियों को फायदा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Aug 2019,09:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT