advertisement
पीएम मोदी ने बुधवार को देश के नाम अपने संदेश में बताया कि भारत दुनिया की चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति बन गया है, अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था. उन्होंने बताया, ''हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर LEO (Low Earth Orbit) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. ये लाइव सैटेलाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) से मार गिराया गया है.'' इस ऑपरेशन को ‘मिशन शक्ति’ नाम दिया गया है.
रॉयटर्स में छपी एक खबर के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, ''अंतरिक्ष मानव सभ्यता की साझा विरासत है और सभी राष्ट्रों की ये जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसे काम करने से बचें जिससे कि स्पेस का सैन्यीकरण न हो.''
बुधवार 27 मार्च को भारत ने सफलतापूर्वक मिशन शक्ति को अंजाम दिया. इस मिशन पर चीन की पहली प्रतिक्रिया आई है. चीन ने कहा है कि हमें आशा है कि सभी राष्ट्र शांति बनाए रखेंगे. चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक पत्र में लिखा है, ‘हमनें रिपोर्ट्स पढ़ी हैं हम ये आशा करते हैं कि अंतरिक्ष में सभी देश शांति बनाए रखेंगे.’
बुधवार को मिशन शक्ति के सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद पीएम मोदी ने मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा, ‘‘ आपने दुनिया को ये संदेश दे दिया है कि हम भी कुछ कम नहीं.’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिशन शक्ति के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सीएम ममता ने कहा, ‘‘मोदी को क्या जरूरत थी चुनाव के समय आचार संहिता का उल्लंघन करने की और इसका श्रेय लेन की? क्या वो वहां काम करते हैं? क्या वो अंतरिक्ष में जा रहे हैं?’’
मिशन शक्ति के सफल होने के बाद सारे देश से वैज्ञानिकों के लिए बधाई आ रही है. इसी बीच पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर देश को बधाई दी है और कहा है कि ये देश के लिए गर्व का पल है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''अच्छा काम DRDO, आपके इस काम पर हमें काफी गर्व है. मैं पीएम मोदी को वर्ल्ड थिएटर डे की शुभकामनाएं देना चाहता हूं.''
पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मिशन शक्ति' के लिए काम करने वाली वैज्ञानिकों की पूरी टीम को बधाई दी.
कांग्रेस ने कहा- हम ISRO, DRDO और सरकार को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं. 1962 में जवाहर लाल नेहरू की सरकार में शुरू हुए इंडियन स्पेस प्रोगाम और इंदिरा गांधी की सरकार में बने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने अपनी उपलब्धियों से भारत को गर्व महसूस कराया है.
'मिशन शक्ति' की सफलता पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''यह एक ऐतिहासिक दिन है. भारत बड़ी अंतरिक्ष शक्ति के तौर पर उभरा है, जिसके लिए सभी वैज्ञानिक और प्रधानमंत्री सराहना के हकदार हैं.''
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ''मैं मिशन शक्ति की सफलता के लिए हमारे वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं. भारत वर्ल्ड लीडर बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है.''
एसपी नेता अखिलेश यादव ने कहा, ''आज नरेंद्र मोदी ने आसमान की तरफ इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों से देश का ध्यान भटकाया है.''
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, ''यूपीए सरकार ने A-SAT प्रोग्राम की शुरुआत की थी, जिसका आज सफल परीक्षण हुआ है. मैं अपने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और डॉ. मनमोहन सिंह की लीडरशिप को बधाई देता हूं.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब आज के संबोधन को लेकर ट्वीट किया था, तब शेयर बाजार में नरमी आई थी. हालांकि पीएम मोदी के संबोधन के बाद शेयर बाजार का चढ़ना शुरू हो गया है.
मैं मिशन शक्ति से जुड़े सभी अनुसंधानकर्ताओं और अन्य सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. जिन्होंने इस असाधारण सफलता को प्राप्त करने में योगदान दिया है. हमें हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है: पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले, ''भारत ने आज एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत ने आज अपना नाम स्पेस पावर के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था.''
पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर LEO (Low Earth Orbit) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. ये लाइव सैटेसाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) द्वारा मार गिराया गया है. भारत ने अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज कर लिया है. भारत यह उपलब्धि हालिस करने वाले दुनिया का चौथा देश बना है. ''
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ''मेरे प्यारे देशवासियो, आज सवेरे लगभग 11.45-12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)