advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 83वें एपिसोड में देश को संबोधित कर रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों को याद करते हुए किया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की तारीफ करते हुए कार्ड के तहत लाभ पाने वाले देशवासियों से भी बात की. इसके साथ ही, पीएम ने स्टार्ट-अप सेक्टर में रिकॉर्ड निवेश की भी बात की और बताया कि कैसे भारत में तेजी से यूनिकॉर्न बढ़ रहे हैं. कोविड के नए वेरिएंट की चिंताओं के बीच पीएम ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की.
पीएम मोदी ने देश में तेजी से बढ़ते स्टार्ट-अप्स की तारीफ करते हुए कहा कि ये स्टार्ट-अप का युग है और ये भी सही है कि स्टार्ट-अप की दुनिया में आज भारत विश्व में एक प्रकार का नेतृत्व कर रहा है. पीएम ने कहा कि हर साल भारत में स्टार्ट-अप में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है.
प्रधानमंत्री ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सिर्फ 10 महीनों में ही भारत में हर 10 दिन में एक यूनिकॉर्न बना है. पीएम ने कहा कि युवाओं ने ये सफलता कोरोना महामारी के बीच हासिल की है. यूनिकॉर्न एक ऐसा स्टार्ट-अप होता है, जिसका वैल्युएशन कम से कम एक बिलियन डॉलर होता है.
पीएम ने सुरक्षा बलों को याद करते हुए कहा, "दिसंबर महीने में नेवी डे और आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे भी देश मनाता है. हम सभी को मालूम है कि 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध का स्वर्णिम जयंती वर्ष भी देश मना रहा है. मैं इन सभी अवसरों पर देश के सुरक्षा बलों का स्मरण करता हूं, हमारे वीरों का स्मरण करता हूं. और विशेष रूप से ऐसे वीरों को जन्म देने वाली वीर माताओं का स्मरण करता हूं."
प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे देश में अमृत महोत्सव मना रहा है. पीएम ने कहा कि, "अमृत महोत्सव, सीखने के साथ ही हमें देश के लिए कुछ करने की भी प्रेरणा देता है." उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें "आजादी की कहानी-बच्चों की जुबानी" कार्यक्रम में बच्चों ने स्वाधीनता संग्राम से जुड़ी गाथाओं को प्रस्तुत किया. प्रधानमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम की खास बात ये थी कि इसमें भारत के साथ ही नेपाल, मौरिशस, तंजानिया, न्यूजीलैंड और फीजी के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए थे.
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन और ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से संबंधित एक महिला की कहानी देशवासियों के साथ शेयर की.
प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक 'Sacred India Gallery' नाम की आर्ट गैलरी है, जो ऑस्ट्रेलिया की निवासी जगत तारिणी दासी के प्रयासों का नतीजा है. पीएम ने बताया कि तारिणी दासी का जन्म तो ऑस्ट्रेलिया में हुआ, लेकिन उन्होंने 13 साल से भी ज्यादा का कमय वृंदावन में बिताया है. ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद भी वो वृंदावन को नहीं भूल पाईं और इसलिए उन्होंने कला के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया में एक वृंदावन खड़ा कर दिया.
आखिर में, पीएम मोदी ने देशवासियों से कोविड नियमों के पालन में ढील न देने की अपील की. पीएम ने कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है और लोगों को इसका प्रसार रोकने के लिए जागरुक रहना जरूरी है.
कोविड के नए वेरिएंट - Omicron - के सामने आने के बाद कई देश अपने नियम कड़े कर रहे हैं. ब्रिटेन, जर्मनी और इटली में इस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)