Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मन की बात: कारगिल दिवस पर PM मोदी ने शहीदों को किया नमन

मन की बात: कारगिल दिवस पर PM मोदी ने शहीदों को किया नमन

बाढ़ से जूझ रहे असम और बिहार पर पीएम ने कहा कि सभी सरकारें मिलकर काम कर रही

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
‘मन की बात’ के 77वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश को संबोधित
i
‘मन की बात’ के 77वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश को संबोधित
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' में देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए कहा, “कारगिल युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था, वो, भारत कभी नहीं भूल सकता. पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मनसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था.”

शहीदों के बारे में जानने के लिए पीएम ने देशवासियों से एक वेबसाइट भी शेयर की. पीएम ने कहा कि इस वेबसाइट से न केवल देश के वीर पराक्रमी योद्धाओं की जानकारी मिलेगी, बल्कि प्रेरणा भी मिलेगी.

कोरोना वायरस पर एकजुट होकर मुकाबला किया

देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर पीएम मोदी ने कहा कि सभी ने एकजुट होकर इस महामारी से मुकाबला किया है.

<i>“आज हमारे देश में रिकवरी रेट अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है. साथ ही, हमारे देश में कोरोना से मृत्यु-दर भी दुनिया के ज्यादातर देशों से काफी कम है. निश्चित रूप से एक भी व्यक्ति को खोना दुखद है, लेकिन भारत अपने लाखों देशवासियों का जीवन बचाने में सफल भी रहा है.”</i>
‘मन की बात’ में पीएम मोदी

पीएम ने आगे कहा कि कोरोनो का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. पीएम ने एक बार फिर लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

आपदा को अवसर में बदला

पीएम ने कहा कि सकारात्मक अप्रोच से हमेशा आपदा को अवसर में, विपत्ति को विकास में बदलने में मदद मिलती है. पीएम ने ऐसे ही कुछ महिलाओं की कहानी शेयर की, जो मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क बना रही हैं. पीएम ने कहा कि ये परंपरा का प्रचार करने के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.

पीएम ने नॉर्थ-ईस्ट के कारीगरों की तारीफ करते हुए बताया कि ये लोग बांस से बोतल और टिफिन बॉक्स बना रहे हैं. लद्दाख में खुबानी और कच्छ में ड्रैगन फ्रूट उगाने वाले किसानों की भी पीएम मोदी ने पीठ थपथपाई.

असम-बिहार के साथ पूरा देश

बाढ़ से जूझ रहे असम और बिहार पर पीएम ने कहा कि सभी सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. पीएम ने कहा, "सभी सरकारें, एनडीआरएफ की टीमें, राज्य की आपदा नियमंत्रण टीमें, स्वयं सेवी संस्थाएं, सब एक साथ जुटे हैं और राहत और बचाव के काम कर रहे हैं. इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरा देश खड़ा है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jul 2020,11:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT