Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों पर चुप रहे PM मोदी,राहुल ने कहा-शाबाश!

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों पर चुप रहे PM मोदी,राहुल ने कहा-शाबाश!

पीएम मोदी और अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
5 साल बाद PM मोदी कॉन्फ्रेंस में आए लेकिन सवालों के जवाब नहीं दिए
i
5 साल बाद PM मोदी कॉन्फ्रेंस में आए लेकिन सवालों के जवाब नहीं दिए
(फोटो: ANI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 5 साल में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, फिर से बहुमत का दावा किया लेकिन जब एक पत्रकार ने पीएम से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अध्यक्ष सबसे बड़े हैं, वो ही जवाब देंगे. दूसरी बार सवाल पूछा तो अमित शाह ने कहा कि मैंने जवाब दे दिया ना, हर सवाल का जवाब पीएम मोदी दें ये जरूरी नहीं. तीसरी बार जब सवाल आया तो उन्होंने शाह तरफ इशारा कर दिया.

खास बात ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी की पीसी पर चटखारे ले लिए. राहुल ने ट्वीट किया - ‘’मोदी जी बधाई! शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस! प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर आपने आधी जंग जीत ली. अगली बार शायद अमित शाह आपको कुछ सवालों के जवाब भी देने दें. शाबास!’’

पीएम मोदी-अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रचार का स्तर नहीं गिरा: अमित शाह

अमित शाह से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी ने चुनाव प्रचार का स्तर गिरा दिया. जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो काम ही है आरोप लगाना, क्या भ्रष्टाचार पर बात करना स्तर गिराना है? ये लोकतांत्रिक अधिकार है.

40 मिनट के भाषण में हर बीजेपी नेता ने 30-35 तक विकास पर बोला है. लेकिन छापा गया 3 मिनट वाली बात. चुनावी मंच से आरोप लगाने से प्रतियोगिता खत्म नहीं होती.
अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी

बंगाल हिंसा पर अमित शाह

मेरे 80 कार्यकर्ता डेढ़ साल में मारे गए हैं. क्या जवाब है ममता बनर्जी के पास. हम तो पूरे देश में चुनाव लड़ रहे हैं, कहीं क्यों हिंसा नहीं होती? पश्चिम बंगाल में ही हिंसा क्यों?
अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रज्ञा को नोटिस दिया गया है, होगी कार्रवाई: शाह

बीजेपी की मध्य प्रदेश से लोकसभा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताया है, क्या पार्टी उनपर कोई कार्रवाई कर रही है? इस सवाल के जवाब में शाह कहते हैं कि पार्टी ने प्रज्ञा को नोटिस दिया है, जवाब के हिसा से कार्रवाई होगी.

अनुशासन समिति ने उन्हें नोटिस दिया, दस दिन का समय दिया है. तीनों नेताओं के बयान से पार्टी सहमत नहीं है. ये उनके निजी बयान हैं. उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी

उन्होंने ये भी कहा कि प्रज्ञा की उम्मीदवारी भगवा आतंक के फर्जी आरोप के खिलाफ हमारा सत्याग्रह है. उन्होंने कहा कि इस आरोप के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी?

अमित शाह इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि अपने काम और जनता से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कह रहे हैं 300 से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे.

बीजेपी अपने बूते पर बहुमत प्राप्त करेगी. चुनाव पूर्ण गठबंधन के आधार पर सरकार बनाएंगे. पीएम, नरेंद्र मोदी होंगे. किसी को विचारधारा के आधार पर साथ आना है तो दरवाजे खुले हैं. नॉर्थ ईस्ट, बंगाल, महाराष्ट्र और दक्षिण में हम पहले से बेहतर करेंगे.
अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कही ये बातें भी कहीं-

  • सरकार मोदी जी के नेतृत्व में फिर से बनने जा रही है
  • हर वर्ग को छूने वाली योजनाएं हम 5 साल में लेकर आए हैं, 133 योजनाओं से देश में नई चेतना की जागृति हुई है
  • देश में असुरक्षा का भाव नहीं
  • मोदी ने 1.05 लाख किलोमीटर की यात्रा की है.
  • अधिकांश जनसभाएं 40-45 डिग्री के बीच
  • 312 लोकसभा क्षेत्रों में गए अमित शाह
  • 1.58 लाख किलोमीटर का दौरा
  • 1500 से ज्यादा सभाएं राष्ट्रीय नेताओं की
  • 3800 से ज्यादा जनसभाएं प्रदेश के नेताओं की
  • इस समय 19 राज्य सरकार बीजेपी की हैं. इसकी वजह ये है कि हमने 50 करोड़ के लिए काम किया है
  • पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया है
  • अब देश की जनता के मन में देश की सुरक्षा के लिए कोई डर नहीं है
  • पांच साल में हर क्षेत्र का विकास हुआ
  • किसान, दलित, आदिवासी और महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं लेकर आए
  • इकनॉमी दुनिया में सबसे तेज रफ्तार बढ़ी
  • विपक्ष भ्रष्टाचार और महंगाई को मुद्दा नहीं पाया.
  • हम अर्थव्यवस्था को 11वें से छठे स्थान पर लेकर आए
  • हमारी सक्षम सरकार में एग्जाम, नवरात्र, रमजान और आईपीएल के बीच भी चुनाव, पहले आईपीएल को बाहर ले जाना पड़ता था
  • पूर्ण बहुमत वाली सरकार फिर आएगी
  • चुनाव पूर्ण गठबंधन के आधार पर दूसरी बार सरकार बनेगी
  • मेरे लिए चुनाव अभियान जनता को पांच साल देने के लिए धन्यवाद देने का मौका था
  • जो यात्रा हमने पांच साल पहले शुरू किया था, उसको आगे बढ़ाने के लिए हमें जनता का आशीर्वाद चाहिए
  • 16 मई को पिछली बार चुनाव परिणाम आए थे, 17 मई को देश में सट्टाबाजों को बड़ा नुकसान हुआ था. क्योंकि वो बीजेपी को 218 सीट दे रहे थे. 17 मई, 2014 से ईमानदारी की शुरुआत हुई थी.
  • हम लास्ट माइल डिलिवरी पर भरोसा रखते हैं. यही गर्वनेंस का नया कल्चर है.
  • मेरी पहली सभा मेरठ में हुई, आखिरी मध्य प्रदेश में हुई. मेरा एक भी कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 May 2019,04:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT