Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी ने कांग्रेस को दी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती

PM मोदी ने कांग्रेस को दी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती

गांधीनगर में गुजरात गौरव महासम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

द क्विंट
भारत
Updated:
‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ में पीएम नरेंद्र मोदी 
i
‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ में पीएम नरेंद्र मोदी 
(फोटोः PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा है कि बीजेपी के लिये चुनाव विकासवाद की जंग है जबकि कांग्रेस के लिये वंशवाद की. पीएम गांधीनगर में बीजेपी के गुजरात गौरव महासम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी के इस भाषण में जीएसटी, नोटबंदी, पाटीदार आंदोलन और विकास जैसे मुद्दों की छाप दिखी.

GST पर केंद्र का बचाव

जीएसटी पर केंद्र सरकार का बचाव करते हुए उऩ्होंने कहा कि ये फैसला सिर्फ केंद्र का नहीं है, राज्यों की रजामंदी भी इसमें शामिल है. जीएसटी के मसले पर प्रधानमंत्री शायद पहली बार इस तरह की सफाई देते नजर आए हैं.

दरअसल हाल में गुजरात दौरों के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दों पर केंद्र पर जमकर निशाना साधा है. वो इन फैसलों को देश की अर्थव्यवस्था के खिलाफ बताते हुए कारोबारियों को लुभाते नजर आए हैं. ऐसे में पीएम मोदी का बयान काफी अहम है.

‘कांग्रेस गुजरात और गुजराती विरोधी’

पीएम मोदी ने अपने भाषण में जज्बाती पैंतरा भी भरपूर फेंका. कांग्रेस को गुजरात और गुजरातियों का विरोधी बताते हुए पीएम ने दोहराया कि कांग्रेस ने अपने राज में सरदार पटेल और मोरारजी देसाई जैसे गुजरातियों का अपमान किया.

जब-जब गुजरात में चुनाव आता है, उनको (कांग्रेस) जरा ज्यादा बुखार आता है, तकलीफ ज्यादा बढ़ जाती है. इस पार्टी और परिवार को गुजरात आंखों में चुभता रहा है. सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ इस पार्टी ने, इस परिवार ने किस तरह का व्यवहार किया, इतिहास इसका गवाह है. मैं इसे दोहराना नहीं चाहता.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

अपनी बात साबित करने के लिए मोदी माधव सिंह सोलंकी जैसे उन कांग्रेसी नेताओं का भी पक्ष लेने ये नहीं चूके, जिनसे गुजरात में ही बीजेपी लड़ती रही. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने मुझे जेल भेजने के लिए पहले अमित शाह को जेल भेजा, आज सच आपके सामने है.

उत्तर गुजरात की चिंता, गहलोत पर निशाना

मेहसाणा, गांधीनगर, साबरकांठा और बनासकांठा जैसे उत्तर गुजरात के इलाकों को लेकर बीजेपी की चिंता पीएम मोदी के भाषण में साफ झलकी. उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया. दरअसल उत्तर गुजरात राजस्थान से लगा है और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत इन चुनावों में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव हैं.

पीएम ने कहा कि गुजरात की ‘सुजलाम सुफलाम’ योजना के दौरान उस वक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाकायदा चिट्ठी लिखकर गुजरात के लोगों को पानी का इस्तेमाल ना करने की मांग की थी.

हार्दिक पटेल के पाटीदार आंदोलन के दौरान भी उत्तर गुजरात के पटेलों ने बीजेपी को लेकर नाराजगी दिखाई थी.

कांग्रेस पर लगाया वंशवाद की राजनीति का आरोप

कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को विकास और गुजरात विरोधी करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिये चुनाव विकासवाद की जंग है, कांग्रेस के लिये वंशवाद की जंग है. पीएम ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात में विकासवाद जीतने वाला है और वंशवाद हारने वाला है.’

मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कुर्सी का खेल खेला, वंशवाद को कैसे सलामत रखना है, इस पार्टी ने हमेशा इसकी चिंता की. उनको न देश की चिंता है और न समाज की.’

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस जमानती पार्टी है और उसके नेता जमानत पर बाहर हैं.

सौराष्ट्र को तोहफा

मोदी सप्ताह भर बाद फिर भावनगर आएंगे और दक्षिण गुजरात के दहेज और सौराष्ट्र के घोघा को समुद्री मार्ग से जोड़ने वाली रो-रो फेरी सर्विस यानी ऐसे जहाज जो वाहनों, माल सामान और यात्रियों को इस पार से उस पार ले जाए, का उद्घाटन करेंगे.

मोदी ने इसे सौराष्ट्र के लोगों के लिए तोहफा बताते हुए कहा कि दक्षिण गुजरात में रहने वाले सौराष्ट्र के लोगों को जो सफर 7-8 घंटे में पूरा करना पड़ता है उसे वो एक घंटे में पूरा कर लेंगे.

माना जा रहा था कि ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ के कार्यक्रम में पीएम कई बड़े ऐलान करेंगे लेकिन वो कांग्रेस पर निशाना साधते और चुनावों में समर्थन मांगते ही नजर आए. साफ है कि जैसे जैसे चुनाव और नजदीक आएंगे बीजेपी और कांग्रेस की जुबानी जंग बढ़ेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Oct 2017,05:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT