Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विदेशी निवेशकों से बोले PM मोदी- भारत में निवेश का अच्छा मौका

विदेशी निवेशकों से बोले PM मोदी- भारत में निवेश का अच्छा मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया आइडियाज समिट में निवेशकों को किया संबोधित

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया आइडियाज समिट में निवेशकों को किया संबोधित
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया आइडियाज समिट में निवेशकों को किया संबोधित
(फोटो: BJP/ट्विटर)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की ओर से बुधवार को आयोजित इंडिया आइडियाज समिट में निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वक्त दुनिया भारत की तरफ देख रही है, क्योंकि भारत खुलेपन, अवसरों और तकनीक का बेहतरीन मिश्रण है. उन्होंने कहा कि हम सभी इस बात से सहमत हैं कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है.

प्रधानमंत्री ने कई क्षेत्रों में निवेश का जिक्र किया और नए अवसर खोलने की बात कही. उन्होंने कहा, "मेरा ढृढ़ विश्वास है कि भविष्य के लिए हमारा दृष्टिकोण मुख्य रूप से मानव केंद्रित होना चाहिए." प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान निवेशकों को बताया कि किस तरह से भारत ने एफडीआई की सीमाओं में ढील देकर निवेश के दरवाजे खोले हैं. पीएम मोदी ने कहा,

“भारत आपको वित्त और बीमा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करता है. बीमा में 49 प्रतिशत एफडीआई की सीमा को बढ़ाकर भारत ने 100 प्रतिशत कर दिया है. इंडिया आपको डिफेंस और स्पेस सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रित करता है. भारत मे रक्षा उपकरणों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए दो रक्षा गलियारे भी बनाए हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत आपको बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए आमंत्रित करता है. हमारा राष्ट्र हमारे इतिहास में सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा निर्माण अभियान देख रहा है. लाखों लोगों के लिए आवास बनाने में भागीदार बनें, या हमारे देश में सड़कों, राजमार्गों और बंदरगाहों का निर्माण करें."

प्रधानमंत्री मोदी ने मैन्युफैक्चरिंग की घरेलू क्षमता को बढ़ाने के साथ वित्तीय संस्थाओं को मजबूत करने पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि भारत आपको एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है. इस क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे. क्लीन एनर्जी सेक्टर में भी अमेरिकी कंपनियों के लिए अवसरों की भरमार होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jul 2020,10:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT