Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लॉन्च, PM बोले- हर गरीब के घर तक बैंक

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लॉन्च, PM बोले- हर गरीब के घर तक बैंक

IPPB शुभारंभ के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार जुबानी हमला 

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी ने किया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन
i
पीएम मोदी ने किया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन
(फोटोः PIB)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक' (IPPB) की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की खूबियां गिनाईं, और डाकियों की जमकर तारीफ की. कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.

IPPB की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1 सितंबर 2018 को देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व सुविधा की शुरुआत होने के रूप में याद किया जाएगा.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की लॉन्चिंग के दौरान पीएम मोदी(फोटोः PIB)

IPPB लॉन्चिंग के मौके पर क्या बोले पीएम मोदी?

  • 1 सितंबर 2018 को देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व सुविधा की शुरुआत होने के रूप में याद किया जायेगा
  • India Post Payments Bank के माध्यम से देश के हर गरीब तक, देश के कोने-कोने तक, दूर-दराज के पहाड़ों पर बसे लोगों तक, घने जंगलों के बीच रह रहे आदिवासियों तक, एक-एक भारतीय के दरवाजे पर बैंक और बैंकिंग सुविधा का मार्ग खुल रहा है
  • आज से देश में डाकिया डाक लाया के साथ-साथ डाकिया बैंक लाया के रूप में जाना जायेगा
  • हमारी सरकार पुरानी व्यवस्थाओं को अपने हाल पर छोड़ने वाली नहीं है बल्कि reform, perform और उन्हें transform करने का काम कर रही है
  • उंगली का निशान, डाकिये की जुबान बैंकिंग को आसान और हर आशंका का समाधान करने वाली है
  • हमारी सरकार देश के बैंकों को देश के गरीब के घर के दरवाजे पर लेकर आ गयी है
  • हमारे देश में फोन बैंकिंग का प्रसार उस समय उतना नहीं हुआ था, लेकिन ‘नामदारों’ ने फोन पर बैंकिंग और फोन पर कर्ज दिलवाने शुरू कर दिए थे. जिस भी बड़े उद्योगपति को लोन चाहिए होता था, वो ‘नामदारों’ से बैंक को फोन करवा देता था.
  • सरकार बनने के कुछ समय बाद ही हमें एहसास हो गया था कि कांग्रेस देश की अर्थव्यवस्था को एक लैंडमाइन पर बिठाकर गया है. उसी समय देश के सामने इसकी सच्चाई रख दी जाती, तो ऐसा विस्फोट होता कि अर्थव्यवस्था संभल नहीं पाती. बहुत एहतियात के साथ इस संकट से देश को बाहर निकाला गया
  • पिछले 4 साल में, 50 करोड़ से बड़े सभी लोन की समीक्षा की गई है, लोन की शर्तों का कड़ाई से पालन हो, ये सुनिश्चित किया जा रहा है. हमने कानून बदले, बैंकों के मर्जर का निर्णय लिया, बैंकिंग सेक्टर में प्रोफेशनल अप्रोच को बढ़ावा दिया
  • जिनको लग रहा था कि ‘नामदार’ परिवार की सहभागिता और मेहरबानी से उनको मिले लाखों-करोड़ रुपए हमेशा-हमेशा के लिए उनके पास रहेंगे, हमेशा ‘इनकमिंग’ ही रहेगी, अब उनके खाते से आउटगोइंग भी शुरू हुई है
  • 12 बड़े डिपॉल्टर्स, जिनको 2014 के पहले लोन दिया था, जिसके NPA की राशि करीब पौने 2 लाख करोड़ रुपये हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई और उसके नतीजे आज दिख भी रहे हैं. इसी प्रकार 27 और बड़े लोन खाते हैं, जिनमें 1 लाख करोड़ का NPA है, इसकी वापसी का भी इंतजाम किया जा रहा है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की लॉन्चिंग के दौरान पीएम मोदी(फोटोः PIB)

देश की इकनॉमी को लैंडमाइंस पर बिठाकर गई कांग्रेस

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘सरकार बनने के कुछ समय बाद ही हमें ऐहसास हो गया था कि कांग्रेस देश की अर्थव्यवस्था को एक लैंडमाइन पर बैठाकर गई है. उसी समय देश और दुनिया के सामने इसकी सच्चाई रख दी जाती, तो ऐसा विस्फोट होता कि अर्थव्यवस्था संभल नहीं पाती. बहुत ऐहतियात के साथ इस संकट से देश को बाहर निकाला गया.’

पीएम ने कहा कि जो लोग इस गोरखधंधे में लगे थे, उन्हें भी अच्छी तरह पता था कि एक ना एक दिन उनकी पोल जरूर खुलेगी. इसलिए उसी समय से हेराफेरी की एक और साजिश साथ-साथ रची गई. बैंकों का दिया कितना कर्ज वापस नहीं आ पा रहा, इसके सही आंकड़े देश से छिपाए जाने लगे. साल 2014 में जब हमारी सरकार बनी तो सारी सच्चाई सामने आने लगी, तब बैंकों से कड़ाई से कहा गया कि सही-सही आकलन करें कि उनकी कितनी राशि इस तरह का लोन देने की वजह से फंस गई है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की लॉन्चिंग के दौरान पीएम मोदी(फोटोः PIB)

एशियन गेम्स के साथ देश की अर्थव्यवस्था को आंकड़ों से भी मेडल मिला

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ शुक्रवार को एशियन गेम्स में भारत ने अपना अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो दूसरी तरफ देश को अर्थव्यवस्था के आंकड़ों से भी मेडल मिला है.

उन्होंने कहा कि 8.2 फीसदी की दर से हो रहा विकास भारत की अर्थव्यवस्था की बढ़ती हुई ताकत को दिखाता है. मोदी ने कहा कि जब देश सही दिशा में चलता है और नीयत ठीक होती है, तो ऐसे ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं.

उन्होंने कहा ये 125 करोड़ देशवासियों की मेहनत और लगन से मुमकिन हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 650 शाखाओं और 3250 डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सेवा केंद्र की शुरुआत हो चुकी है. 31 दिसंबर 2018 तक देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रणाली से जोड़ दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Sep 2018,04:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT