advertisement
काठमांडू में बिम्सटेक सम्मेलन के दूसरे दिन हस्ताक्षर समारोह, काठमांडू डिक्लेरेशन को अपनाने और बिम्सटेक अध्यक्षता के हस्तांतरण के लिए बैठक की
पीएम मोदी कल से दो दिन के नेपाल दौरे पर हैं. नेपाल में हो रही बिम्सटेक की बैठक में वो हिस्सा ले रहे हैं. बिम्सटेक समिट में सदस्य देशों के बीच आतंकवाद समेत सुरक्षा, ड्रग्स की तस्करी, साइबर क्राइम के अलावा कारोबार और कनेक्टिविटी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही आपसी सहयोग मजबूत करने पर जोर दिया गया.
चौथा बिम्सटेक सम्मेलन 30 अगस्त से काठमांडू में
सम्मेलन के दूसरे दिन थाईलैंड के PM से मोदी ने की मुलाकात
बिम्सटेक में शामिल होने दो दिन के दौरे पर नेपाल पहुंचे पीएम मोदी
बंगाल की खाड़ी इलाके में बसे सात देश-बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड शामिल हैं बिम्सटेक में
आतंकवाद, सुरक्षा, ड्रग्स तस्करी, साइबर क्राइम मुद्दों पर चर्चा
बिम्सटेक समिट में सदस्य देशों के बीच आतंकवाद समेत सुरक्षा, ड्रग्स की तस्करी, साइबर क्राइम के अलावा कारोबार और कनेक्टिविटी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. और आपसी सहयोग मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के नेपाल दौरे पर हैं. नेपाल में हो रही बिम्सटेक की बैठक में वो हिस्सा लेंगे. सात देशों के इस ग्रुप में सार्क के पांच देश-बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं. इनके अलावा आसियान के दो देश म्यामांर और थाईलैंड भी इसके सदस्य हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)